6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

CG News: विंग कमांडर ओझा ने रायपुर में ली अंतिम सांस, आज अंतिम संस्कार, CM साय ने जताया शोक

CG News: रायपुर शहर में पाकिस्तान के 90 हजार सैनिकों के आत्मसमर्पण करने की ऐतिहासिक घटना का साक्षी रहे वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा(सेवानिवृत्त) का रविवार को देहांत हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
cg news

CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में पाकिस्तान के 90 हजार सैनिकों के आत्मसमर्पण करने की ऐतिहासिक घटना का साक्षी रहे वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा(सेवानिवृत्त) का रविवार को देहांत हो गया। उनके निधन पर सीएम विष्णुदेव साय ने शोक जताया।

विंग कमांडर ओझा 89 वर्ष के थे। रायपुर में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को महादेव शमसान घाट में सुबह 11.30 बजे किया जाएगा। बता दें कि विंग कमांडर ओझा वर्ष 1962 ,1965 और 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में शामिल थे। इसके अलावा भारतीय शांति सेवा के विभिन्न मिशनों में भी शामिल थे। वे भारतीय वायुसेना में सन् 1956 में कमीशन हुए थे।

यह भी पढ़ें: CG News: 50 की जगह अब जोड़ने होंगे 60 लाख सदस्य, जेपी नड्डा ने दिया टारगेट…

CG News: ऐतिहासिक घटना के गवाह बने

वर्ष 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय वे वायुसेना में विंग कमांडर थे। युद्ध में भारतीय सेना की जीत हुई थी। उस समय पाकिस्तानी सेना के 90 हजार सैनिकों ने जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा के समक्ष हथियार डाल दिए थे। हथियार छोड़कर आत्मसमर्पण किया था। उस दौरान विंग कमांडर ओझा भी उपस्थित थे।