8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

CG News: आंबेडकर अस्पताल के शौचालय में महिला ने दिया बच्ची को जन्म, दोनों स्वस्थ

CG News: छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में एक महिला ने शौचालय में स्वास्थ बच्ची को जन्म दिया है। बताया गया कि महिला को अचानक पीड़ा हुई। इसके बाद..

less than 1 minute read
Google source verification
बड़ी लापरवाही! सिजेरियन डिलीवरी के बाद खुले टांके, दर्द से तपड़ती रही महिला, कोई डॉक्टर झांकने तक नहीं आया(photo-patrika)

बड़ी लापरवाही! सिजेरियन डिलीवरी के बाद खुले टांके, दर्द से तपड़ती रही महिला, कोई डॉक्टर झांकने तक नहीं आया(photo-patrika)

CG News: आंबेडकर अस्पताल में आरंग की महिला ने टॉयलेट में स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। सुबह 8:45 बजे प्रथम बार प्रसव के लिए गर्भवती महिला स्त्री एवं प्रसूति रोग की ओपीडी में पहुंची थी। ( CG News ) प्रसव पीड़ा को महिला ने मल त्याग की तीव्र आवश्यकता समझा और शौचालय चली गई। इस दौरान स्थिति की गंभीरता को देखते हुए परिजनों ने तत्काल ओपीडी स्टाफ को सूचना दी और इसी बीच उसने शौचालय में ही 2.4 किलोग्राम वज़न की स्वस्थ बालिका को जन्म दिया।

CG News: मां और बच्चा दोनों स्वस्थ

डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की तत्परता से महिला को सहायता दी गई। स्टाफ ने तुरंत उसे प्रसव कक्ष में स्थानांतरित किया तथा आवश्यक देखभाल की। महिला व बच्ची को कोई चोट या हानि नहीं हुई।

शिशु को लगाए टीके

नवजात शिशु को शिशु रोग विशेषज्ञों को दिखाया गया और तुरंत देखभाल की गई। बच्ची को आवश्यक टीके भी लगाए गए और परिजनों को सुरक्षित सौंपा गया। चूंकि महिला का ब्लड ग्रुप नेगेटिव था, अत: नवजात का ब्लड ग्रुप जांचा गया। पॉजिटिव पाए जाने पर महिला को एंटी-डी (इम्यूनोग्लोब्युलिन) इंजेक्शन एवं अन्य दवा तुरंत दी गई। महिला को देखने वाले विशेषज्ञ डॉक्टरों ने बताया कि मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग