scriptCG Open School Result 2024: राज्य ओपन स्कूल परीक्षा का परिणाम जारी, 10वीं का 54.39% तो 12वीं का 66.3% रहा रिजल्ट | CG Open School Result 2024: Open school exam results released, 10th result was 54.39% and 12th result was 66.3% | Patrika News
रायपुर

CG Open School Result 2024: राज्य ओपन स्कूल परीक्षा का परिणाम जारी, 10वीं का 54.39% तो 12वीं का 66.3% रहा रिजल्ट

CG Open School Result 2024: ओपन स्कूल परिणाम में भी लड़कों की तुलना में लड़कियों ने बाजी मारी है। हाईस्कमल परिक्षा परिणाम में बालिकाओं का 56.16 प्रतिशत और बालकों का परिणाम 53.13 प्रतिशत रहा

रायपुरMay 16, 2024 / 06:17 pm

चंदू निर्मलकर

CG Open School Result 2024
CG Open School Result 2024: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाम घोषित हो गए हैं। ओपन हाई स्कूल परीक्षा का परिणाम 54.39% रहा, वहीं हायर सेकेंडरी का रिजल्ट 66.3% रहा। राज्य ओपन स्कूल के सचिव पुष्पा साहू ने एक साथ दोनों क्लास के परिणाम जारी किए। ओपन स्कूल परिणाम में भी लड़कों की तुलना में लड़कियों ने बाजी मारी है। हाईस्कमल परिक्षा परिणाम में बालिकाओं का 56.16 प्रतिशत और बालकों का परिणाम 53.13 प्रतिशत रहा।

CG Open School Result 2024 Out: इस लिंक पर देख सकते हैं परिणाम

राज्य ओपन स्कूल के दोनों 10वीं और 12वीं क्लास के परिणाम वेबसाइट में अपलोड हो गया है। सभी छात्र विभागीय वेबसाइट www.sos.cg.nic.in में जाकर असानी से अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। यहां अपना रोल नंबर डालाना होगा और परिणाम सामने आ जाएगा।
CG Open School Result 2024 Update: ओपन स्कूल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हाईस्कूल की परीक्षा में 41,019 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। 38,405 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 38,396 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं। घोषित परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 20,884 है। प्रथम श्रेणी में 14.45 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए। द्वितीय श्रेणी में 21.97 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।

इस साल 0.30 प्रतिशत ज्यादा बच्चे हुए पास

नौ विद्यार्थियों का रिज़ल्ट विभिन्न कारणों से रोका गया है। पिछले वर्ष की तुलना में 0.30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हाई स्कूल परीक्षा पास करने के लिए अभ्यार्थियों को 9 मौक़ा दिया जाता है। जिस सब्जेक्ट में पास हुए हैं उस सब्जेक्ट क़ाफ़िले पर दोबारा नहीं देना पड़ता है। जिस सब्जेक्ट में फ़ेल हुए हैं उसी सब्जेक्ट का दोबारा पेपर लिया जाता है।

हायर सेकेंडरी परीक्षा में भी लड़कियां आगे

हायर सेकेंडरी में बालिकाओं का प्रतिशत 67.37 और बालकों का रिजल्ट 64.88 प्रतिशत रहा. 55490 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. 52,982 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। घोषित परीक्षा परिणाम में 32,563 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। प्रथम श्रेणी से 17. 49% विद्यार्थी पास हुए। द्वितीय श्रेणी में 26.13% विद्यार्थी और तृतीय श्रेणी में 21.2% विद्यार्थी पास हुए। 13 परीक्षार्थियों का परिणाम विभिन्न कारणों से रोका गया है। 7 परीक्षार्थियों के परिणाम नक़ल प्रकरण के कारण और 6 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम जाँच की श्रेणी में रोका गया है।

Hindi News / Raipur / CG Open School Result 2024: राज्य ओपन स्कूल परीक्षा का परिणाम जारी, 10वीं का 54.39% तो 12वीं का 66.3% रहा रिजल्ट

ट्रेंडिंग वीडियो