
CG Vyapam PAT/ PVPT 2019
रायपुर. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG VYAPAM) द्वारा पीएटी-पीवीपीटी परीक्षा (CG PAT/PVPT 2019) का प्रवेश-पत्र (Admit Card) बुधवार को जारी कर दिया है। अभ्यर्थी जिन्होंने पीएटी व पीवीपीटी 2019 की परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे व्यापमं की ऑफिशियल वेबसाइट www. cgvyapam .choice.gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षार्थी एडमिट कार्ड को आवेदन के दौरान मिले रजिस्ट्रेशन आईडी नंबर की सहायता से 28 मई रात 11:59 बजे तक डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी परीक्षा 30 मई को सुबह 10 से 1:15 बजे तक आयोजित की जाएगी।
इस परीक्षा के लिए 55 हजार परीक्षार्थियों ने आवेदन दिया है। जिसके तहत बीएससी कृषि, बीएससी उद्यानिकी एवं पशुपालन में डिप्लोमा इन एनीमल हस्बैंड्री (agriculture courses) में प्रवेश मिलेगा।
वहीं, परीक्षार्थियों को हॉल में प्रवेश के लिए प्रवेश-पत्र के साथ मतदाता परिचय पत्र/ आधार कार्ड/ पासपोर्ट/ स्कूल द्वारा जारी परिचय पत्र/ फोटो युक्त अंकसूची की मूल प्रति लाना अनिवार्य है। साथ ही जिन परीक्षार्थियों की फोटो प्रवेश-पत्र में नहीं आई हैं, उन्हें दो पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो लाना अनिवार्य है।
ऐसे डाउनलोड करें PAT/PVPT का प्रवेश पत्र
1. सीजीव्यापमं की आधिकारिक वेबसाइट www.cgvyapam.choice.gov.in पर जाएं।
2. उसके बाद Download admit card of Pre Agriculture/Horticulture/Veterinary Polytechnic Test (PAT/PVPT) 2019 वाले लिंक पर क्लिक करें।
3. इसके बाद जो पेज खुलेगा उस पर अपना रजिस्ट्रेशन आईडी नंबर और कैप्चा कोड डालकर एंटर करें।
4. आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर दिखेगा, उसे डाउनलोड कर लें।
5. भविष्य में प्रयोग के लिए उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।
Published on:
22 May 2019 07:49 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
