
CG Petrol-Diesel Price Increased: केंद्र सरकार ने लंबे समय के बाद पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है। जारी आदेश के अनुसार पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ाई है। इससे पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ेंगे। सरकार ने साफ किया है कि ये खर्चा पेट्रोलियम कंपनियां उठाएंगी।
बता दें कि केंद्र सरकार अभी पेट्रोल पर 19.90 रुपए लीटर और डीजल पर 15.80 रुपए लीटर एक्साइज ड्यूटी वसूल रही है। इस बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल पर 21.90 रुपए लीटर और डीजल पर 17.80 रुपए लीटर ड्यूटी लगेगी। इस फैसले के बाद लग रहा था कि पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ सकते हैं। जानकार राहत मिलेगी कि यह खर्चा पेट्रोलियम कंपनी उठाएगी। जिसके चलते पेट्रोल डीजल के दाम नहीं बढ़ेंगे।
सरकार के फैसले से एक्साइज बढ़ने के साथ पेट्रोल डीजल पर वैट और सेस भी बढ़ जाएगा। इस आधार पर लग रहा था कि पेट्रोल डीजल के दाम कल बढ़ जाएंगेे। लेकिन सरकार ने साफ कर दिया है कि आम लोगों को इसका भार नहीं पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि 1 अप्रैल से छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की कीमत 1 रुपए सस्ता हुआ है। साय सरकार ने वैट की कीमत में कटौती की थी। जिसके चलते पेट्रोल की कीमत में कमी आई।
छत्तीसगढ़ विधानसभा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का मुख्य बजट पेश किया था। इस दौरान उन्होंने पेट्रोल की कीमतों में 1 रुपये की कमी करने की घोषणा की थी। वित्त मंत्री की घोषणा के बाद वाणिज्यिक कर विभाग ने राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित कर दी है। एक रुपए की कमी हो जाने के बाद यहां पेट्रोल 99 रुपए 50 पैसे प्रति लीटर की दर से मिल रहा है।
Updated on:
07 Apr 2025 04:52 pm
Published on:
07 Apr 2025 04:09 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
