8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Petrol-Diesel Price: केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी, पर लोगों को नहीं चुकाने होंगे दाम

CG Petrol-Diesel Price Hike: छत्तीसगढ़ सरकार ने हाल ही में पेट्रोल की कीमत में कमी थी। वहीं अब केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है...

2 min read
Google source verification
CG Petrol-Diesel Price: महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल! केंद्र सरकार ने बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी, नई दरें रात 12 बजे से लागू

CG Petrol-Diesel Price Increased: केंद्र सरकार ने लंबे समय के बाद पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है। जारी आदेश के अनुसार पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ाई है। इससे पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ेंगे। सरकार ने साफ किया है कि ये खर्चा पेट्रोलियम कंपनियां उठाएंगी।

CG Petrol-Diesel Price: आम लोगों को राहत

बता दें कि केंद्र सरकार अभी पेट्रोल पर 19.90 रुपए लीटर और डीजल पर 15.80 रुपए लीटर एक्साइज ड्यूटी वसूल रही है। इस बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल पर 21.90 रुपए लीटर और डीजल पर 17.80 रुपए लीटर ड्यूटी लगेगी। इस फैसले के बाद लग रहा था कि पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ सकते हैं। जानकार राहत मिलेगी कि यह खर्चा पेट्रोलियम कंपनी उठाएगी। जिसके चलते पेट्रोल डीजल के दाम नहीं बढ़ेंगे।

यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price: CG में 6 रुपए सस्ता हुआ डीजल, फिर भी आम आदमी को नहीं मिलेगा लाभ, कांग्रेस बोली- यह अन्याय है..

सरकार के फैसले से एक्साइज बढ़ने के साथ पेट्रोल डीजल पर वैट और सेस भी बढ़ जाएगा। इस आधार पर लग रहा था कि पेट्रोल डीजल के दाम कल बढ़ जाएंगेे। लेकिन सरकार ने साफ कर दिया है कि आम लोगों को इसका भार नहीं पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि 1 अप्रैल से छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की कीमत 1 रुपए सस्ता हुआ है। साय सरकार ने वैट की कीमत में कटौती की थी। जिसके चलते पेट्रोल की कीमत में कमी आई।

वित्त मंत्री ने बजट में किया था ऐलान

छत्तीसगढ़ विधानसभा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का मुख्य बजट पेश किया था। इस दौरान उन्होंने पेट्रोल की कीमतों में 1 रुपये की कमी करने की घोषणा की थी। वित्त मंत्री की घोषणा के बाद वाणिज्यिक कर विभाग ने राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित कर दी है। एक रुपए की कमी हो जाने के बाद यहां पेट्रोल 99 रुपए 50 पैसे प्रति लीटर की दर से मिल रहा है।