17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लैला मैं लैला.. गाने पर कलेक्टर, IG, SSP और कमिश्नर ने किया डांस, सेलिब्रेट किया होली, देखें Video

CG Police Holi: होली के दूसरे आज पुलिस परिवार ने होली का जश्न मनाया। होली सेलिब्रेशन में कलेक्टर गौरव कुमार सिंह, IG, SSP और कमिश्नर ने लैला मैं लैला गाने में जमकर डांस किया..

less than 1 minute read
Google source verification
CG Police holi

CG Police Holi: दिनेश यदु. राजधानी रायपुर में शांतिपूर्ण होली संपन्न होने के बाद आज पुलिस परिवार ने होली का जश्न मनाया। पुलिस लाइन में कलेक्टर गौरव कुमार सिंह, IG, SSP और कमिश्नर ने ढोल-नगाड़ों की धुन पर रंग-गुलाल उड़ाकर होली खेली। इस दौरान छत्तीसगढ़ी होली गानों के अलावा बॉलीवुड गाने पर अफसरों ने जमकर डांस किया। इसक वीडियो सामने आया है।

CG Police Holi: 72 घंटे से शहर की सुरक्षा थे तैनात

बता दें कि शहर में शांतिपूर्ण होली संपन्न कराने के लिए पुलिसकर्मी बीते 72 घंटे से शहर की सुरक्षा में तैनात थे। वहीं आज पूरे उल्लास के साथ रंगों के इस पर्व का आनंद लेते नजर आए। SSP डॉ. लाल उमेद सिंह ने पुलिसकर्मियों की सराहना करते हुए कहा, "जब पूरा शहर होली मना रहा था, तब हमारे जवान अपनी ड्यूटी निभा रहे थे।

यह भी पढ़ें: CG Police: पुलिस पेट्रोल पंप खुला, लोगों को मिलेगी गड़बड़ी से राहत, नॉर्मल के साथ मिलेगा एक्सट्रा प्रीमियम फ्यूल

उनकी मेहनत और रणनीति के कारण ही रायपुर में त्योहार शांति से संपन्न हुआ।" कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने भी पुलिसकर्मियों की मेहनत को सराहा और उनके साथ होली खेलते हुए कहा कि यह जश्न उनकी कड़ी मेहनत की सराहना का प्रतीक है।