scriptCG Police: More complaints on Twitter, Facebook-Instagram and WhatsApp | CG Police : ट्विटर, फेसबुक-इंस्टाग्राम और वॉटसऐप पर ज्यादा शिकायतें , पुलिस ने 468 शिकायतों में से 380 में लिया एक्शन | Patrika News

CG Police : ट्विटर, फेसबुक-इंस्टाग्राम और वॉटसऐप पर ज्यादा शिकायतें , पुलिस ने 468 शिकायतों में से 380 में लिया एक्शन

locationरायपुरPublished: Jan 30, 2023 12:13:44 pm

Submitted by:

Shiv Singh

CG Police : सोशल मीडिया में अपराधिक और भड़काऊ या कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाली पोस्ट करने वालों की निगरानी के लिए सोशल मीडिया निगरानी सेल भी सक्रिय है। फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर,वाट्सऐप आदि में फेक आईडी बनाकर आपत्तिजनक, अपराधिक पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सेल अब तक फेसबुक के 51, इंस्टाग्राम के 101, ट्वीटर के 2 फेक एकाउंट को बंद करवा चुकी है।

CG Police :  ट्विटर, फेसबुक-इंस्टाग्राम और वॉटसऐप पर ज्यादा शिकायतें , पुलिस ने 468 शिकायतों में से 380 में लिया एक्शन
Police detail
रायपुर. अब पुलिस थानों के अलावा सोशल मीडिया पर भी एक्शन में रहती है। यही वजह है कि लोग घर बैठे रोज किसी न किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए पुलिस से शिकायतें कर रहे हैं। पुलिस भी इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई कर रही है। ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सऐप जैसे सोशल मीडिया के जरिए पुलिस को साल भर में 450 से ज्यादा शिकायतें मिलीं, इनमें से 350 से ज्यादा शिकायतों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। अपनी शिकायत में लोगों ने घटना से संबंधित फोटो, वीडियो पुलिस को शेयर किया था। इस आधार पर पुलिस ने उन मामलों पर तत्काल एक्शन लिया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। सोशल मीडिया के जरिए पुलिस ने वर्ष 2022 में कुल 380 शिकायतों का निराकरण किया है। इस हिसाब से पुलिस औसतन रोज एक शिकायत का निराकरण कर रही है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.