10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के सामने भूपेश बघेल ने नेता प्रतिपक्ष महंत को दी नसीहत, कहा- आपको…

CG Politics: घेल ने कहा, महत्वपूर्ण विषयों पर पार्टी के सीनियर नेता चुप रहेंगे, तो हम जनता के बीच मौजूदगी कैसे दर्ज कराएंगे?

2 min read
Google source verification
cg politics congress news

प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की मौजूदगी में कांग्रेस की बैठक ( Photo - Patrika )

CG politics: कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में सोमवार को प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की मौजूदगी में पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की अहम बैठक हुई। बैठक में उस समय सन्नाटा छा गया, जब कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी बात रखनी शुरू की। उन्होंने अनुशासनहीनता के मामलों पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी जताई। वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत को नसीहत दी, कहा कि आपको आक्रामक होना चाहिए।

CG politics: बघेल ने रखी अपनी बात..

बताया जाता है कि बैठक में बघेल ने कहा, महत्वपूर्ण विषयों पर पार्टी के सीनियर नेता चुप रहेंगे, तो हम जनता के बीच मौजूदगी कैसे दर्ज कराएंगे? उन्होंने नेता प्रतिपक्ष से कहा, आप नेता प्रतिपक्ष हैं और नेता प्रतिपक्ष को सरकार के खिलाफ मुखर होना चाहिए। सूत्रों के मुताबिक बघेल ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, अनुशासनहीनता के मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

कोई भी नेता, कुछ भी बयान दे देता है उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है। राजनांदगांव के एक नेता ने मेरे खिलाफ बयान दिया था, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। बैठक में पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव सहित कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: CG Politics: गृहमंत्री शाह का दौरा रद्द होने पर पूर्व सीएम बघेल ने कह दी ये बड़ी बात, मची खलबली

युक्तियुक्तकरण और खाद-बीज पर जारी रहेगा आंदोलन

प्रदेश प्रभारी पायलट ने चार मैराथन बैठक ली। सबसे पहली बैठक पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की थी। दूसरी, तीसरी और चौथी बैठक प्रदेश कार्यकारिणी, जिला कांग्रेस अध्यक्षों तथा मोर्चा प्रकोष्ठ अध्यक्षों की हुई। इन बैठकों में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कांग्रेस भवन सुकमा को अटैच करने पर चर्चा हुई। इसके साथ ही खाद, बीज उपलब्धता, युक्तियुक्तकरण के नाम पर 10643 स्कूलों को बंद किए जाने, बिगड़ती कानून व्यवस्था, अवैध रेत उत्खनन, अवैध एवं नकली शराब ब्रिक्री के खिलाफ आगे भी आंदोलन जारी रखने का फैसला लिया गया।

नक्सली हिंसा के खिलाफ पारदर्शी हो कार्रवाई: पायलट

राजधानी पहुंचने पर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रभारी पायलट ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नक्सलियों के खात्मे को लेकर बयान पर कहा, हम हिंसा के खिलाफ हैं, लेकिन कार्रवाई पारदर्शी और संवेदनशील तरीके से होनी चाहिए। आंतरिक सुरक्षा का विषय सबको विश्वास में लेकर कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे जवान जान पर खेलकर अपनी भूमिका निभाते हैं।

बघेल को खुद के अंदर झांकना चाहिए: शर्मा

कांग्रेस की बैठक पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने तंज कसा है। उन्होंने कहा, भूपेश बघेल को खुद के अंदर झांकना चाहिए। जिनकी गलतियों के कारण उनकी सरकार चली गई वो आज दूसरे से प्रश्न कर रहे हैं। क्या उन्हें जनता ने सेवा करने के लिए सत्ता में भेजा था या शराब और कोयला का भ्रष्टाचार करने के लिए? उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत का बचाव करते हुए कहा कि वे सज्जन व्यक्ति हैं।

युवा कांग्रेस और सोशल मीडिया अध्यक्ष को लगी फटकार

बताया जाता है कि मोर्चा प्रकोष्ठ की बैठक में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और सोशल मीडिया के प्रभारी को फटकार मिली है। बैठक में इस बार पर आपत्ति जताई गई कि सोशल मीडिया प्रभारी कांग्रेस के सभी नेताओं का दौरा कार्यक्रम और अन्य जानकारी साझा नहीं करते हैं। इस पर प्रभारी ने कामकाज में सुधार लाने को कहा है। बताया जाता है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे के कार्यक्रम को लेकर युवा कांग्रेस अध्यक्ष को खरी-खरी सुननी पड़ी।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग