8 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

CG Politics: गृहमंत्री शाह का दौरा रद्द होने पर पूर्व सीएम बघेल ने कह दी ये बड़ी बात, मची खलबली

CG Politics: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अचानक बस्तर दौरा रद्द कर दिया है। इसे लेकर अब राजनीतिक बयानबाजी हो रही है। कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं..

CG Politics
केंद्रीय मंत्री शाह का दौरा रद्द होने पर कांग्रेस ने उठाए सवाल ( Photo - Patrika )

CG Politics: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को नारायणपुर के दौरे पर जाने वाले थे। उनका पूरा कार्यक्रम तय था और दौरे की तैयारी भी पूरी हो गई थी, लेकिन दौरा अचानक रद्द हो गया। इसके बाद से राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो गया।

CG Politics: बघेल ने जताई नाराजगी और..

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे शाह की नाराजगी और असंतुष्टि से जोड़ दिया है। उनका कहना है, शायद गृहमंत्री शाह अबूझमाड़ के कार्यक्रम को लेकर संतुष्ट नहीं होंगे। इसलिए ही वे वहां नहीं गए। हो सकता है कार्यक्रम को लेकर या सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संतोषजनक जानकारी नहीं आई होगी. जबकि हमारे कार्यकाल काफी अंदर तक गए थे। केंद्रीय मंत्री शाह सुकमा गए थे। भूपेश के सवालों का जवाब डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दिया।

यह भी पढ़ें: CG Politics: बैज ने अमित शाह से किया सवाल, कहा- आदिवासियों की सुरक्षा की गारंटी क्यों नहीं लेती सरकार…

उन्होंने कहा, ऐसी कोई बात नहीं है। मौसम खराब होने की वजह से केंद्रीय गृहमंत्री का दौरा रद्द हुआ है। उन्होंने रायपुर में ही नारायणपुर के जवानों से मुलाकात की है। बता दें कि शाह के स्वागत की सारी तैयारी पूरी थी। सुरक्षा की अन्य सारी व्यवस्थाओं को इंतजाम कर लिया गया था। नियद नेल्लनार योजना के तहत हुए गांव के विकास कार्यों से शाह को अगवत कराने से लेकर आदिवासी संस्कृति-परंपरा को दिखाने और ग्रामीणों के साथ बातचीत कराने तक की तैयारी पूरी थी।