CGPoliticsNews : भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने पीसीसी चीफ दीपक बैज के बयान पर पलटवार किया है। भाजपा (BJP) नेता संजय श्रीवास्तव ने 28 मई को रायपुर में कहा कि दीपक बैज जी, आपके पास आदिवासियों के लिए कोई भी रचनात्मक विचार नहीं है। इसलिए बौखलाहट में केवल नकारात्मक , झूठ और फरेब की राजनीति आप और आपका दल कर रहा है। बता दें कांग्रेस (Congress) के प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार में पिछले पांच माह से बस्तर में निर्दोष आदिवासियों पर अत्याचार हो रहा है।