21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

6 प्रत्याशियों ने धरसींवा, रायपुर ग्रामीण, रायपुर दक्षिण, रायपुर पश्चिम के लिए दाखिल किया नामांकन

विधानसभा क्षेत्र 47 धरसींवा के लिए भाजपा प्रत्याशी देवजी पटेल ने रिटर्निग अधिकारी को दो सेट में अपना नामांकन प्रस्तुत किया है

less than 1 minute read
Google source verification
CGNews

6 प्रत्याशियों ने धरसींवा, रायपुर ग्रामीण, रायपुर दक्षिण, रायपुर पश्चिम के लिए दाखिल किया नामांकन

रायपुर. विधानसभा चुनाव के नामांकन के लिए सोमवार चार विधानसभा के लिए नामांकन प्राप्त हुए। इनमें विधानसभा क्षेत्र 47 धरसींवा के लिए भाजपा प्रत्याशी देवजी पटेल ने रिटर्निग अधिकारी को दो सेट में अपना नामांकन प्रस्तुत किया है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र 48 रायपुर ग्रामीण के लिए भाजपा के नंद कुमार साहू ने नामांकन दाखिल किया। सितम्बर जांगड़े निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा है।

विधानसभा क्षेत्र 51 रायपुर दक्षिण के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में अनिल कुमार कदम और विधानसभा क्षेत्र 49 रायपुर पश्चिम में छत्तीसगढ़ संयुक्त जातीय पार्टी के सुनील यादव और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ऊषा बघेल ने अपना नाम नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। उल्लेखनीय है नामांकन की अंतिम तिथि 2 नवंबर है। नामांकन का समय सुबह 11 बजे से 3 बजे तक है।

30 नामांकन पत्र बिके
सोमवार को कुल 30 नाम नामांकन पत्र लिए गए। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार धरसीवा विधानसभा के लिए 6, रायपुर ग्रामीण के लिए 6, रायपुर पश्चिम के लिए 7, रायपुर उत्तर विधानसभा के लिए 2, रायपुर दक्षिण विधानसभा के लिए 2, आरंग विधानसभा के लिए 4 तथा अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 3 नामांकन पत्र खरीदे गए हैं। ज्ञात हो कि जिले के सातों विधानसभा के लिए तक कुल 95 नाम निर्देशन पत्र उम्मीदवारों द्वारा लिए जा चुके हैं।