22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर उत्तर को छोड़ भाजपा के बाकी प्रत्याशी घोषित, नेता पुत्रों को भी दिए टिकट

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने सोमवार रात 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की इस सूची में भाजपा के कब्जे वाली तीन सीटें हैं

2 min read
Google source verification
BJP Chhattisgarh

रायपुर उत्तर को छोड़ भाजपा के बाकी प्रत्याशी घोषित, नेता पुत्रों को भी दिए टिकट

रायपुर. भाजपा ने महासमुंद जिले की सरायपाली सीट से विधायक रामलाल चौहान और बसना की विधायक और संसदीय सचिव रूपकुमारी चौधरी का टिकट काट दिया है। उनकी जगह पर सरायपाली से श्याम तांडी और बसना से डीसी पटेल को टिकट दिया है। पार्टी ने दूसरी सूची में रायपुर और सरगुजा संभाग के वरिष्ठ नेताओं के बेटों को भी टिकट दिया है।

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने सोमवार रात 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की। इस सूची में भाजपा के कब्जे वाली तीन सीटें हैं। लेकिन भाजपा के रणनीतिकारों ने वैशालीनगर के विधायक विद्यारतन भसीन को ही दोबारा मौका दिया है। कोटा से पिछला चुनाव हार चुके काशी साहू, जैजैपुर से कैलाश साहू और महासमुंद से पूनम चंद्राकर पर संगठन ने दोबारा भरोसा जताया है।

रामानुजगंज से राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य रामकिशुन सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। सिंह राज्य सभा सांसद और भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविचार नेताम के करीबी हैं।

भाजपा ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सरगुजा क्षेत्र के प्रमुख नेताओं में शुमार शिवप्रताप सिंह के बेटे विजय प्रताप सिंह को प्रेमनगर से उम्मीदवार बनाया है। विजय प्रताप जिला पंचायत अध्यक्ष रहे हैं। वहीं गुंडरदेही से संगठन ने पूर्व सांसद और छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के संस्थापक ताराचंद्र साहू के पुत्र दीपक को उतारा है। दीपक ने पिता की पार्टी छोडक़र भाजपा की राह पकड़ ली थी।

सिंधी समाज के कारण रोकी सीट
नई सूची के साथ भाजपा ने 90 में से 89 पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। अब केवल रायपुर शहर उत्तर की सीट का फैसला बाकी है। यहां से अभी भाजपा के ही श्रीचंद्र सुंदरानी विधायक हैं। यहां से उनका टिकट कटना तय माना जा रहा था, लेकिन सिंधी समाज की मजबूत मौजूदगी ने इसका गणित गड़बड़ा दिया है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल गुट के प्रकाश बजाज का नाम भी दावेदारों में सबसे आगे है। यह सीट कई वरिष्ठ नेताओं की प्रतिष्ठा का प्रश्न बन चुकी है।

संभागवार सूची
रायपुर
सरायपाली : श्याम तांडी
बसना : डीसी पटेल
महासमुंद : पूनम चंद्राकर
बलौदाबाजार : टेसू धुरंधर
संजारी बालोद : पवन साहू
गुंडरदेही : दीपक साहू दुर्ग
वैशाली नगर : विद्यारतन भसीन बिलासपुर
कोटा : काशी साहू
जैजैपुर : कैलाश साहू सरगुजा
प्रेमनगर : विजय प्रताप सिंह
रामानुजगंज : रामकिशुन सिंह