
मंत्री अमर के खिलाफ ताल ठोक रहे भाजपा नेता को घसीटकर थाने ले आई पुलिस
बिलासपुर. कलक्ट्रेट में सोमवार को दोपहर तब अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब बिलासपुर के घोषित भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल के खिलाफ चुनाव लडऩे के लिए लगातार ताल ठोंक रहे पेंड्रा के भाजपा नेता पूरन छाबरिया को पुलिस ने घसीटकर गिरफ्तार कर लिया। वे यहां नामांकन फार्म खरीदने के बाद पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे तभी वहां पहुंची पुलिस बल ने उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया।
इस दौरान कांग्रेस नेता विजय पाण्डेय ने विरोध कर बीच-बचाव का प्रयास किया परंतु पुलिस भाजपा नेता को घसीटकर सिविल लाइन लाई फिर वहां से करीब आधे घंटे बाद पेंड्रा ले गई। भाजपा नेता पूरन छाबरिया ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी अमर चाहते हैं कि उनके खिलाफ कोई बिलासपुर से खड़ा न हो। उनके इशारे पर यह कार्रवाई की जा रही है। मैं निर्दलीय नहीं भाजपा से नामांकन फार्म लेने आया हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि पार्टी मुझे टिकट देगी।
एसडीओपी गौरेला अभिषेक सिंह ने कहा कि पूरन छाबरिया के खिलाफ पेंड्रा थाने में ३ मामले दर्ज हैं जिसमे वह वारंटी है उसकी तलाश की जा रही थी, सूचना मिलने पर कलेक्ट्रेट से उनको गिरफ्तार किया गया है, पेंड्रा थाना लेकर जा रहे हैं।
सिविल लाइन के टीआई जगदीश मिश्रा ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर भाजपा नेता को लाया गया है, क्या मामला है इसकी जानकारी नहीं है। आप वरिष्ठ अफसरों से बात कर लीजिए जब तक निर्देश नहीं मिलेगा। मैं चर्चा करने नहीं दूंगा न उससे किसी को मिलने दूंगा।
Published on:
30 Oct 2018 07:51 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
