22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भानुप्रतापपुर सीट से देवलाल दुग्गा को डॉ. रमन मानकर विजयी बनाएं

भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के चारामा अंचल के ग्राम हल्बा में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने चुनावी सभा को संबोधित किया।

2 min read
Google source verification
cg news

भानुप्रतापपुर सीट से देवलाल दुग्गा को डॉ. रमन मानकर विजयी बनाएं

चारामा. भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के चारामा अंचल के ग्राम हल्बा में रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने दोपहर करीब पौने 2 बजे चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भानुप्रतापपुर विस क्षेत्र के ग्राम हल्बा में आने का यह अवसर मिला है और मैं आया हूं।

विस चुनाव में हमारे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी देवलाल दुग्गा के चुनाव अभियान में उनके लिए आशीर्वाद मांगने यहां आया हूं। यह चुनाव देवलाल दुग्गा ही नहीं लड़ रहे, भानुप्रतापपुर से डा. रमन भी चुनाव के मैदान में है। डा. रमन को आप अपना आशीर्वाद दें ताकि देवलाल दुग्गा को आशीर्वाद मिले। उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं और जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस चुनाव अभियान में जब मैं लगातार बस्तर में घूम रहा हूं, तो लोगों के मन में गुस्सा और ऊर्जा देख रहा हूं।

चुनाव अभियान में मैं दो चीज का फर्क देख रहा हूं। एक कांग्रेस ने अपने शासन काल में 2001-2-3 और उसके पहले उनके 60 साल के शासनकाल में जनता को भ्रम में रखा था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार नारे लगाती रही, गरीबी हटाओ, गरीब और गरीब हो गया।

उस गरीब के लिए कभी चिन्ता नहीं की, भूख से मौत होती थी, पलायन होता था। वो दिन याद रखिए, उस दिन को भूलना नहीं चाहिए, कांग्रेस की सरकार थी तो क्या स्थिति थी। बस्तर में, पलायन की पीड़ा, भूख से मौत, गरीबी, सडक़ नहीं, बिजली नहीं, वनवासियों के चेहरे पर कालिख पोतने की साजिश की जाती थी।

क्या क्या परेशानियां उस समय बस्तर की जनता ने भोगा और देखा और उस पीड़ा को झेला है, कि कांग्रेस के लोग केवल नारे लगाते हैं। गरीब और गरीब होता गया, गरीबी में मौत होती गई। छत्तीसगढ़ में परिवर्तन आता है, जब भाजपा की 2003 में आपने सरकार बनायी, विकास के कामों की शुरुआत छत्तीसगढ़ में होती है और आज उस विकास के कामों में मैं सबसे पहले कहना चाहूंगा।

आज यदि गांव, गरीब और किसान की प्राथमिकता में रफ्तार बढ़ा है, गांव गांव में सडक़ों का जाल बिछाने का काम हुआ है। शिक्षा, बिजली की व्यवस्था हुई है। पूरे भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में शत प्रतिशत बिजली पहुंचाने का वायदा किया गया। तेंदूपत्ता व धान बोनस के बारे में उन्होंने प्रमुखता से बताया। इस दौरान भाजपा के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष हलधर साहू, मछुआ बोर्ड के अध्यक्ष भरत मटियारा, पूर्व विधायक ब्रम्हानंद नेताम, अशोक वलेचा, निखिल सिंह राठौर, आलोक ठाकुर, रघुनंदन साहू, सुनील महावीर, परमानंद साहू, रूख्मणी उइके, प्रकाश जोतवानी, मनोज जैन, ओमप्रकाश आदि थे।

मीडियाकर्मियों को परेशानियों का करना पड़ा सामना
मुख्यमंत्री की सभा में पहुंचे जिले व ब्लॉक के मीडियाकर्मियों को कवरेज करने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा। मीडियाकर्मियों के बैठने की व्यवस्था तक कार्यकर्ताओं द्वारा नहीं की गई थी, जिससे उन्हें खड़े रहकर ही कवरेज करना पड़ा है। इसी दरम्यान पीछे बैठे लोगों से तू तू मैं मैं भी होती रही, इसके चलते मीडियाकर्मियों में काफी नाराजगी दिखी।