11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Temple: रायपुर में इस मंदिर की चर्चा जोरो पर.. हर भूखे को मिलता है भोजन

CG Temple: मेनरोड में स्थित इस मंदिर को लेकर कुछ राहगीरों का कहना है की इस जगह काफ़ी सुनसान हुआ करता था आयेदिन नशा करते हुए लड़के लड़कियों का जमावड़ा लगा रहता था

2 min read
Google source verification
cg temple

मां काली मंदिर, रायपुर ( Photo - patrika )

CG Temple: छत्तीसगढ़ में एक तरफ़ जहां लालच दिखाकर हिंदुओं के धर्मांतरण का काम किया जा रहा है। वही मां काली की मंदिर में जनसेवा का काम किया जा रहा हैं। बहुत ही कम समय में इस मंदिर की ख्याति बढ़ गई हैं। इस मंदिर को हिंदू संगठन के लोगों ने बनाया हैं इसके साथ ही इस मंदिर में आम व्यक्ति भी जुड़ा हुआ हैं। मंदिर समिति जरूरत मंदों की मदद भी करते हैं।

CG Temple: सप्ताह में तीन से चार दिन भंडारे का आयोजन

इस मंदिर की सबसे खास बात यह है की यह मंदिर बनने (CG Temple) के बाद से ही सप्ताह के तीन से चार दिन भंडारे का आयोजन करता हैं जिसमे करीब 400 से 500 लोगों को प्रसाद के रूप में भोजन मिल जाता हैं। साथ ही आम जन को साफ़ व ठंडा पानी मिल सके इसकी भी व्यवस्था की गई जो की काबिलेतरीफ़ हैं। मेनरोड में स्थित इस मंदिर को लेकर कुछ राहगीरों का कहना है की इस जगह काफ़ी सुनसान हुआ करता था आयेदिन नशा करते हुए लड़के लड़कियों का जमावड़ा लगा रहता था।

मंदिर निर्माण से बना भक्तिमय माहौल

मंदिर बनने के बाद से इन सभी समस्याओं से लोगों को मुक्ति मिल गई। आये दिन इस मार्ग में नाशेड़ची लड़के लड़कियों से लोग त्रस्त हो चुके थे यहाँ के रहवासियों ने प्रशासन से कई बार शिकायते भी की पर कभी भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। अब लोगों का कहना है कि मंदिर निर्माण से सुबह और शाम का समय भक्तिमय रहता है।

मानसेवा ही बड़ा धर्म

आज बड़ी संख्या में भक्तों का आना जाना हैं। लोग अपने धर्म के प्रति जागरूक हो साथ ही मानवसेवा करे इसी सोच को आगे बढ़ाने का काम इस मंदिर में किया जा रहा हैं। मंदिर में भंडारे का आयोजन किया जा रहा हैं जहां 400 से ऊपर लोगों को भोजन मिलता हैं साथ ही मंदिर समिति ने पीने के पानी की व्यवस्था की हैं एक वॉटर कूलर भी लगवाया हैं जिससे आज 1000 से ज़्यादा लोगो को साफ़ और ठंडा पानी मिलता हैं।