scriptछत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों की टोल फ्री नम्बर 1800-102-6415 पर लें जानकारी, साथ ही पैकेज टूर एवं रिसॉर्ट बुक कराएं | CG Tourist places information package booking in on toll free number | Patrika News

छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों की टोल फ्री नम्बर 1800-102-6415 पर लें जानकारी, साथ ही पैकेज टूर एवं रिसॉर्ट बुक कराएं

locationरायपुरPublished: Feb 06, 2020 07:10:56 pm

Submitted by:

ashutosh kumar

पर्यटन मण्डल की ओर से प्रदेश में 128 स्थानों को पर्यटन स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है।

छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों की टोल फ्री नम्बर 1800-102-6415 पर लें जानकारी, साथ ही पैकेज टूर एवं रिसॉर्ट बुक कराएं

छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों की टोल फ्री नम्बर 1800-102-6415 पर लें जानकारी, साथ ही पैकेज टूर एवं रिसॉर्ट बुक कराएं,छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों की टोल फ्री नम्बर 1800-102-6415 पर लें जानकारी, साथ ही पैकेज टूर एवं रिसॉर्ट बुक कराएं,छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों की टोल फ्री नम्बर 1800-102-6415 पर लें जानकारी, साथ ही पैकेज टूर एवं रिसॉर्ट बुक कराएं

रायपुर. छत्तीसगढ़ में अनेक सुरम्य प्राकृतिक स्थल और ऐतिहासिक धरोहरें हैं। पर्यटन की दृष्टि से छत्तीसगढ़ अत्यंत समृद्ध राज्य है। यहां की प्राकृतिक गुफाएं, जलप्रपात, अभ्यारण्य एवं धार्मिक स्थलों के साथ ही जलाशय आदि पर्यटकों के लिए बेहद ही आकर्षित और मनभावन है। पर्यटन गतिविधियों के क्रियान्वयन के लिए छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल का गठन किया गया है। पर्यटन मण्डल की ओर से प्रदेश में 128 स्थानों को पर्यटन स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है। छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल की ओर से पर्यटकों की सुविधा के लिए प्रदेश के चुनिंदा पर्यटन स्थलों में खान-पान एवं आवास के लिए सर्वसुविधायुक्त होटल, मोटल, रिसॉर्ट एवं रेस्टोरेन्ट संचालित किए जा रहे है। छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों के बारे में अधिक जानकारी तथा पैकेज टूर एवं रिसॉर्ट बुकिंग के लिए कॉल सेन्टर (टोल फ्री नम्बर) 1800-102-6415 पर संपर्क कर सकते है।
छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों की टोल फ्री नम्बर 1800-102-6415 पर लें जानकारी, साथ ही पैकेज टूर एवं रिसॉर्ट बुक कराएं
इसके अलावा राजधानी रायपुर के घड़ी चौक, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ पर्यटन सूचना केन्द्र भी बनाया गया है, जहां आनलाइन बुकिंग करा सकते है। साथ ही छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल की वेबसाइट www.tourism.cg.gov.in पर विजिट कर अधिक जानकारी ले सकते हैं।
one.jpg
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो