
Raipur News: लोकसभा चुनाव से पहले तबादलों का दौरजारी है. राज्य सरकार ने मंगलवार को राजू प्रशासनिक सेवा के 19 अफसरों का तबादला आदेश जाररी किया है. (Transfer) नान की सहायक प्रबन्धक यामिनी पाण्डेय को रेरा का रजिस्ट्रार अनुप्रिया मिश्रा को राज्य निर्वाचन आयोग का अवसर सचिव बनाया गया है.
मंत्रालय (Ministry) में पदस्थ अवसर सचिव पुलक भट्टाचार्य को नगरीय प्रशासन संचालनालय में अपर संचालक की जिम्मेदारी दी गई है. नवाचार आयोग की उप सचिव डॉ. ऋतु वर्मा को मंत्रालय भेजा गया है।वहीँ खेल विभाग के सहायक संचालक हेमंत कुमार मत्स्यपाल को नान का सहायक प्रबंधक बनाया गया. पर्यटन मंडल की उप महाप्रबंधक तरुण साहू को डिप्टी कलेक्टर बालोद और जल संसाधन विभाग बिलासपुर के भू अर्जन अधिकारी घनश्याम सिंह तंवर को बेमेतरा का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है. इनके अलावा 1 अपर संचालक 6 संयुक्त सचिव, 5 डिप्टी कलेक्टर का तबादला आदेश जारी हुआ है.
Published on:
28 Feb 2024 10:03 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
