
बच्चों को गोद में लेकर पहुंचीं महिलाएं हुईं परेशान
रायपुर. राज्य सरकार की तरफ से बेरोजगारी भत्ता की घोषणा (CG unemployment allowance update) की है, जिसके बाद लगातार पंजीयन कराने वालों की संख्या बढ़ रही है। अब हालात ऐसे हो गए हैं कि रोजगार पंजीयन कार्यालय का सर्वर ज्यादा लोड नहीं ले पा रहा है। (CG unemployment allowance update) इस वजह से सोमवार को सर्वर पूरे प्रदेश में एक साथ बंद रहा। इस वजह से पंजीयन करवाने अथवा पंजीयन का नवीनीकरण कराने पहुंचने वाले युवक-युवतियों को मायूस होकर लौटना पड़ा। एक सप्ताह से सर्वर एवं वेबसाइट में यह समस्या है।
घर बैठे भी कर सकते हैं पंजीयन
CG unemployment allowance update यदि आवेदक चाहे तो स्वयं घर बैठे ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं। उन्हें पंजीयन क्रमांक और दिनांक मिल जाएगा। इसके बाद तीन महीने के भीतर कभी भी जिला रोजगार कार्यालय आकर वेरिफिकेशन करवा सकते हैं।
यह भी है वजह
अलग-अलग जिलों व विभागों में सरकारी नौकरियों के लिए विज्ञापन निकल रहे हैं। भर्ती की शर्तों में जिला रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन का होना आवश्यक है। इस वजह से भी पंजीयन कराने के लिए भीड़ उमड़ रही है।
आने-जाने का खर्च बढ़ा
जिला रोजगार कार्यालय में पंजीयन कराने आई रीता वर्मा ने बताया कि सुबह से पंजीयन कराने के लिए आए हैं। इंतजार करते कई घंटे हो गए, सर्वर डाउन एवं बेवसाइट में समस्या बताई जा रही है। पंजीयन करवाने अब दोबारा आना पड़ेगा, जिससे फिर आने-जाने में परेशानी होगी और अतिरिक्त खर्च भी करना पड़ेगा।
CG unemployment allowance update : पंजीयन विभाग के संयुक्त संचालक, एओ लारी ने कहा, सर्वर डाउन होने होने के कारण एक सप्ताह से वेबसाइट नहीं खुल रही है। इसलिए पंजीयन एवं नवीनीकरण का कार्य नहीं हो पा रहे हैं। मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है। कार्यालय में इसके लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है। खुद भी चाहें तो आवेदन कर सकते हैं।
Published on:
21 Mar 2023 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
