
Lab Attendant Recruitment 2023: रायपुर में 8 से 12 दिसंबर तक दस्तावेज़ सत्यापन, 430 पदों के लिए तीन गुना अभ्यर्थी होंगे शामिल...(photo-patrika)
CG Vyapam New Rule: नीट एक्जाम की तरह अब छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने परीक्षा के नियमों में कड़ाई किया है। इसे लेकर नई गाइडलाइन भी जारी हो गया है। दरअसल व्यापमं ने यह बदलाव बिलासपुर में सामने आए हाईटेक नकल प्रकरण के बाद लिया है। पता होगा कि रविवार को आयोजित पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में एक युवती अपने कपड़े में हाईटेक डिवाइस के जरिए नकल कर रही थी।
वहीं इस घटना के बाद व्यापमं (CG News) ने नियमों में बदलाव किया है। जिसके तहत अब जूते, ज्वेलरी और फुल बांह के कपड़ों को बैन कर दिया है। व्यापमं ने बताया कि जूते की जगह फुटवियर के रूप में चप्पल पहन सकते हैं। वहीं लड़कियां के लिए कान में पहनने वाली ज्वेलरी पर भी प्रतिबंध होगा। आदेश जारी होने के बाद अब आगामी परीक्षा में यह नया नियम लागू होगा।
बता दें कि 20 जुलाई को सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा होगी। व्यापमं की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके अलावा अब अब परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे। चलिए आपको व्यापमं की नई गाइडलाइन बताते हैं….
Updated on:
15 Jul 2025 04:15 pm
Published on:
15 Jul 2025 04:14 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
