scriptव्याख्याता भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र 11 जुलाई तक करें डाउनलोड, यहां देखें डिटेल | CG VYAPAM Lecturer recruitment exam admit card download at cgvyapam | Patrika News

व्याख्याता भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र 11 जुलाई तक करें डाउनलोड, यहां देखें डिटेल

locationरायपुरPublished: Jul 08, 2019 01:18:04 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

CG VYAPAM Lecturer recruitment exam admit card: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (CGVYAPAM) ने व्याख्याता भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड (Lecturer recruitment exam admit card) जारी कर दिए हैं।

Lecturer recruitment exam admit card

व्याख्याता भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र 11 जुलाई तक करें डाउनलोड, यहां देखें डिटेल

रायपुर. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (CGVYAPAM) ने व्याख्याता भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड (Lecturer recruitment exam admit card) जारी कर दिए हैं। जिन अभ्‍यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरा है वे व्यापमं की ऑफिशियिल वेबसाइट के जरिये अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपने अभी तक प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं किया है तो नीचे दिए निर्देशों के अनुसार प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
व्यापमं के मुताबिक व्याख्याता भर्ती परीक्षा (Lecturer recruitment exam) रविवार 14 जुलाई 2019 को दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली सुबह 9.00 से 12.15 बजे तक व्याख्याता गणित, भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान, वाणिज्य, ई एवं टी संवर्ग भर्ती परीक्षा और द्वितीय पाली दोपहर 2.00 से 5.15 बजे तक व्याख्याता अंग्रेजी ई. एवं टी. संवर्ग भर्ती परीक्षा आयोजित किया गया है।
परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र व्यापम की वेबसाइट पर 4 से 11 जुलाई तक रात्रि 11.59 तक प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन करते समय प्राप्त रजिस्ट्रेशन आईडी नंबर एंटर कर अभ्यर्थी ऑफिशियिल वेबसाइट के जरिये प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
परीक्षा के दिन को परीक्षार्थी एक घंटा पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र में उपस्थित रहे जिससे उनके मूल पहचान पत्र से उनका पहचान किया जा सके एवं परीक्षा केन्द्र में जाने के लिए अनुमति दिया जा सके। यदि ऑनलाइन से प्राप्त प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं आता है तो अभ्यर्थी अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साइल फोटो लेकर परीक्षा केन्द्र में पहुंचे। ज्यादा डिटेल के लिए परीक्षार्थी यहां क्लिक करें
CG VYAPAM Lecturer recruitment exam m से जुड़ी खबरें यहां पढ़िए

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर या Download करें patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो