8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Vyapam News : परीक्षा शुल्क तो माफ, पर ID ठीक करने व्यापमं वसूलेगा 200 रुपए

CG Vyapam News : अभ्यर्थियों से शुल्क नहीं लेने वाले व्यापमं के जिम्मेदारों ने आवेदनकर्ता की फार्म भरने के दौरान हुई गलती को सुधारने के नाम पर 200 रुपए की मांग की है।

less than 1 minute read
Google source verification
cg_vyapam_1.jpg

रायपुर. CG Vyapam News : प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को सीएम भूपेश बघेल ने परीक्षा शुल्क माफ करके सौगात दी थी। सीएम के इस निर्देश के बाद सीजीपीएससी (CGPSC) और व्यापमं (CG Vyapam) ने आवेदकों से शुल्क लेना बंद कर दिया है। शुक्रवार को व्यापमं द्वारा जारी एक निर्देश ने अभ्यर्थियों को परेशान कर दिया है। अभ्यर्थियों से शुल्क नहीं लेने वाले व्यापमं के जिम्मेदारों ने आवेदनकर्ता की फार्म भरने के दौरान हुई गलती को सुधारने के नाम पर 200 रुपए की मांग की है। आवेदक को पैसे देनेे के साथ अटल नगर स्थित व्यापम के कार्यालय अपनी गलती ठीक कराने के लिए पहुंचना होगा। व्यापम के इस निर्देश का अब परीक्षार्थियों ने विरोध करना शुरू कर दिया है।

CG Vyapam Recruitment : दूसरे जिलों के आवदेकों को होगी ज्यादा परेशानी: व्यापम के इस निर्देश का असर सबसे ज्यादा दूसरे जिलों के अभ्यर्थियों को पड़ेगा। अभ्यर्थियों को अपनी गुलती सुधरवाने के लिए आना पड़ेगा। इससे उनके समय के साथ राशि भी बर्बाद होगी। व्यापम के अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों का निर्देश बोलकर अधिकृत जानकारी देने से मना कर दिया।

...तो भुगतान जरूरी

CG VYAPAM Vacancy : व्यापम ने सीजीपीएससी के पैटर्न पर अभ्यर्थियों के लिए प्रोफाइल आधारित ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की है। इसमें अभ्यर्थियों को केवल एक बार अपना नाम, पता व अन्य शैक्षणिक जानकारियां इसमें फीड करनी है। इसके बाद हर आवदेन फार्म में आईडी से जानकारियां ऑटोमेटिक फार्म में अपलोड हो जाएंगी। अभ्यर्थियों ने आईडी बनाने के दौरान यदि कोई गलती होगी, तो अब फार्म संशोधन के दौरान उन्हें अतिरिक्त भुगतान करना होगा।