CG Vyapam News : परीक्षा शुल्क तो माफ, पर ID ठीक करने व्यापमं वसूलेगा 200 रुपए
रायपुरPublished: May 27, 2023 12:24:04 pm
CG Vyapam News : अभ्यर्थियों से शुल्क नहीं लेने वाले व्यापमं के जिम्मेदारों ने आवेदनकर्ता की फार्म भरने के दौरान हुई गलती को सुधारने के नाम पर 200 रुपए की मांग की है।
रायपुर. CG Vyapam News : प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को सीएम भूपेश बघेल ने परीक्षा शुल्क माफ करके सौगात दी थी। सीएम के इस निर्देश के बाद सीजीपीएससी (CGPSC) और व्यापमं (CG Vyapam) ने आवेदकों से शुल्क लेना बंद कर दिया है। शुक्रवार को व्यापमं द्वारा जारी एक निर्देश ने अभ्यर्थियों को परेशान कर दिया है। अभ्यर्थियों से शुल्क नहीं लेने वाले व्यापमं के जिम्मेदारों ने आवेदनकर्ता की फार्म भरने के दौरान हुई गलती को सुधारने के नाम पर 200 रुपए की मांग की है। आवेदक को पैसे देनेे के साथ अटल नगर स्थित व्यापम के कार्यालय अपनी गलती ठीक कराने के लिए पहुंचना होगा। व्यापम के इस निर्देश का अब परीक्षार्थियों ने विरोध करना शुरू कर दिया है।