26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Weather News: आने वाला है एक और तूफान! मौसम विभाग ने 5 मई तक के लिए जारी की चेतावनी

CG Weather News: छत्तीसगढ़ में छाए काले बादल अभी छटे नहीं है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में आंधी तूफान चलने और बारिश होने की चेतावनी जारी की है।

2 min read
Google source verification
CG Weather News

CG Weather News: राजधानी रायपुर समेत कई शहरों में चली अंधड़-तूफान आफत बनकर टूटा। लोगों ने मौसम का विकराल रूप देखा। वहीं अब एक और तूफान आने के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी किया है कि प्रदेश में अभी 5 मई तक अधड़ और बारिश के हालत बने हुए हैं। इसका असर मध्य छत्तीसगढ़ में दिखेगा।

CG Weather News: अधिकतम तापमान में नहीं होगा बदलाव

रायपुर समेत प्रदेश के विभिन्न इलाकों में 5 मई तक अंधड़ के साथ बारिश होगी। कहीं-कहीं ओले भी गिरेंगे। इसके कारण अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आएगा। बारिश के कारण प्रदेशभर में पारा लुढ़का है और सामान्य से 4 डिग्री तक कम हो गया है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान 37.4 डिग्री रायपुर का रहा, जबकि सबसे कम तापमान 18 डिग्री पेंड्रारोड का रहा।

यह भी पढ़ें: CG Weather News: मौसम को लेकर चौंकाने वाला खुलासा! छत्तीसगढ़ में अंधड़ से हर साल करोड़ों की संपत्ति का होता है नुकसान..

बारिश से राहत तो है लेकिन, किसानों को नुकसान

पश्चिम विक्षोभ व दो द्रोणिका जैसे सिस्टम से प्रदेश में लू चलने के बजाय बारिश हो रही है। ओले भी गिर रहे हैं। बारिश से राहत तो है, लेकिन किसानों का काफी नुकसान हो रहा है। यही नहीं, अंधड़ भी जमकर तबाही मचा रही है। रायपुर में दोपहर में तेज धूप रही, लेकिन यह सामान्य से 4 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 6 डिग्री कम 21 डिग्री रहा। अधिकतम व न्यूनतम तापमान को देखकर लगता है कि यहां दिन व रात गर्म नहीं है। अन्यथा पिछले सालों में मई के पहले सप्ताह में लू चलने का ट्रेंड रहा है। 3 मई को रायपुर का अधिकतम तापमान 39 व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के आसपास रह सकता है। गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं।

पिछले 24 घंटे में यहां बारिश

घुमका में 3, चांपा, सोनाखान, दुर्ग, गोबरा नवापारा, भानुप्रतापुर, बालोद, बीजापुर व थान खहरिया में दो-दो सेमी पानी गिरा। इसी तरह अर्जुंदा, बोड़ला, कवर्धा, देवकर, अभनपुर, अहिवारा, धमधा, राजनांदगांव, गिधौरी टुंड्रा, पिपरिया व कई स्थानों पर एक-एक सेमी बारिश रेकॉर्ड की गई।