CG Weather Update : द्रोणिका के असर से बने चक्रवात के चलते मौसम में भारी बदलाव आया है।
cg weather Update : द्रोणिका के असर से बने चक्रवात के चलते मौसम में भारी बदलाव आया है। जिसकी वजह से प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश हो रही है। वहीं राजधानी में कल रात मूसलाधार बारिश हुई। आज भी सुबह से बूंदा-बूंदी हो रही है। (weather update) इधर मौसम विभाग ने भी कुछ जिलों में बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। (weather alert) मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक लगातार बारिश होने की आशंका जताई है।
CG monsoon Forecast : मौसम विभाग ने दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। रायपुर समेत बलौदाबाजार, बेमेतरा, बिलासपुर, दुर्ग, (cg weather update) जांजगीर-चांपा, कबीरधाम, महासमुंद, मुंगेली, रायगढ़, राजनांदगांव में मध्यम वर्षा की संभावना जताई जा रही है। (weather update) शनिवार को अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम तथा एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक कई मौसम की प्रणालियां सक्रिय हैं, (weather news) इसके असर से अलगे दो दिन तक प्रदेश के कई इलाकों में अच्छी बारिश हो सकती है। (cg weatehr news) जिस वजह से मौसम विभाग ने बारिश से प्रभावित क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है।