30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ हुई झमाझम बारिश, गिरे ओले, चेतावनी जारी

CG Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के असर से दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदल गया। रायपुर, बेमेतरा, दुर्ग, कवर्धा सहित कई जिलों में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हुई।

2 min read
Google source verification
CG Weather Update

CG Weather Update: प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। सोमवार को दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट बदली और तेज आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश हुई। रायपुर, कोरबा समेत कई जिलों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश हुई। इधर बेमेतरा और रायपुर से लगे सांकरा में ओलावृष्टि हुई। बारिश से तापमान में गिरावट हुई है।

CG Weather Update: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने 29 अप्रैल तक तेज आंधी-तूफान, बारिश और ओलावृष्टि के साथ कई जिलों में वज्रपात होने की चेतावनी जारी की है। वहीं तेज हवाओं के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई जगह पेड़ गिर गए। जिसके चलते पावर कट की स्थिति बनी रही। राजधानी रायपुर में भी 4 बजे के आसपास हल्की बारिश हुई। इससे पहले आंधी तूफान ने लोगों को परेशान किया।

रायपुर के कई इलाकों में पावर कट

बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई। रामनगर, मुड़ापार, बुधवारी काशी नगर, संजय नगर, पुरानी बस्ती और सीएसईबी कॉलोनी में बिजली गुल रही। काशी नगर वार्ड नंबर 23 बोल बम चौक में नालियां जाम होने से गलियों में घुटने तक पानी भर गया। कई घरों में पानी घुस गया। स्थानीय निवासियों ने नगर निगम की व्यवस्था पर नाराजगी जताई।

यह भी पढ़ें: CG Weather News: 14 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी, अगले कुछ घंटे में बदलेगा मौसम का मिजाज, ओलावृष्टि की संभावना

यहां हुई बारिश

दोपहर में बदले मौसम के मिजाज का असर 17 जिलों में दिखा। रायपुर, बेमेतरा, दुर्ग, बालोद, कोरबा, रायगढ़, राजनांदगांव, कवर्धा, जशपुर में हल्की बारिश हुई। इसके अलावा जांजगीर चांपा, बिलासपुर में धूप छांव की स्थिति बनी रही। अंबिकापुर में ठंडी हवाओं से तापमान में गिरावट आ गई। मौसम विभाग के अनुसार रायगढ़ समेत आसपास के जिलों के लिए अगले तीन घंटों के भीतर येलो अलर्ट जारी किया है। चेतावनी में कहा गया है कि गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना है। हालांकि दोपहर करीब दो बजे बाद आसमान पर सूरज खिला और बादल और सूर्य के बीच लुकाछिपी का खेल चलता रहा।

पश्चिमी विक्षोभ का असर

लालपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते एक द्रोणिका छत्तीसगढ़ से गुजर रही है। इस कारण से ही मौसम में बदलाव आया है। यह बदलाव कल तक यानी 29 अप्रैल तक रहेगा। इसके बाद बादल साफ होने से एक बार फिर से गर्मी में बढ़ोतरी हो सकती है। फिलहाल मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए चेतावनी जारी किया है।