
रायपुर।cg weather Update : प्रदेश में मानसून की फिर से वापसी हो गई है। रविवार को राजधानी समेत सभी जिलों में अच्छी बारिश हुई। जिसके चलते लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई। इसी के साथ ही मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए भारी बारिश का (CG Weather Alert) अनुमान लगाया है।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार पांच व छह सितंबर को प्रदेश भर में भारी बारिश के आसार है। साथ ही तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिनों तक मौसम में विशेष बदलाव नहीं होगा और हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है।
शनिवार शाम से मौसम में आया बदलाव
cg weather update : छत्तीसगढ़ में मानसून पर ब्रेक लग गया था। बारिश नहीं होने से तापमान में बढ़ोतरी हो गई थी। इस बीच नए सिस्टम के एक्टिव होने से शनिवार शाम को मौसम में बदलाव आ गया। रायपुर समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। वहीं आज सुबह तेज बारिश हुई। जिसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई। रायपुर का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। साथ ही न्यूनतम तापमान भी 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस ज्यादा है।
यह बन रहा सिस्टम
CG weather update : मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है। यह 4.5 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके प्रभाव से प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है और बिजली गिरने की भी संभावना है।
बीजापुर जिले में अब तक सर्वाधिक बारिश
प्रदेश भर में एक जून से लेकर 31 अगस्त तक 739.5 मिमी बारिश हुई है, बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1306.3 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 336.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 655.7 मिमी, बलरामपुर में 699.7 मिमी, जशपुर में 595.3 मिमी, कोरिया में 708.7 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 715 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
इसी प्रकार, रायपुर जिले में 834.2 मिमी, बलौदाबाजार में 732.4 मिमी, गरियाबंद में 671.4 मिमी, महासमुंद में 768.1 मिमी, धमतरी में 731.2 मिमी, बिलासपुर में 748.7 मिमी, मुंगेली में 888.3 मिमी, रायगढ़ में 815.6 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 665.6 मिमी, जांजगीर-चांपा में 618.3 मिमी, सक्ती में 614.2 मिमी, कोरबा में 719.2 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 745.4 मिमी, दुर्ग में 591.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 569.5 मिमी, राजनांदगांव में 791.4 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 930.5 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 750 मिमी, बालोद में 779.8 मिमी, बेमेतरा में 563.9 मिमी, बस्तर में 802.6 मिमी, कोण्डागांव में 701.4 मिमी, कांकेर में 713.7 मिमी, नारायणपुर में 704.8 मिमी, दंतेवाड़ा में 857.1 मिमी और सुकमा में 1086.4 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।
Updated on:
03 Sept 2023 05:12 pm
Published on:
03 Sept 2023 05:06 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
