
Weather Update : मानसून के आने से पहले झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
रायपुर. CG Weather Update : नौतपा भले ही खत्म हो गया है। लेकिन प्रदेश में भीषण उमसभरी गर्मी पड़ रही है। वहीं, उत्तर छत्तीसगढ़ में कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई। (Weather News) मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा तथा गरज-चमक के छींटे पड़ने की संभावना है।
CG Weather Update : मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि दक्षिण छत्तीसगढ़ और उससे सटे तेलंगाना में एक चक्रवाती परिसंचरण अब दक्षिण छत्तीसगढ़ और असपास के क्षेत्र में बना हुआ है। इसके अलावा उत्तर बिहार से लेकर दक्षिण छत्तीसगढ़ तक एक उत्तर-दक्षिण टर्फ बना हुआ है। इस वजह से प्रदेश में आंधी और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। उन्होंने बताया कि अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।
झमाझम बारिश से मिली राहत
Monsoon in Chhattisgarh : शहर में रविवार को 10 मिनट तक हुई झमाझम बारिश से लोगों को राहत मिली। समूचे बस्तर अंचल में इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी के बीच बारिश ने थोड़ी राहत पहुंचाई। मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि लोकल सिस्टम की वजह से बारिश की स्थिति बनी है। गर्मी ज्यादा पडऩे पर इस तरह से बारिश होती है। रविवार को जगदलपुर शहर का अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री और न्यूनतम 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Published on:
05 Jun 2023 03:16 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
