19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CGBSE 10th result 2021: छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड के नतीजे जारी, 100 प्रतिशत रहा रिजल्ट, 4 लाख 46 हजार 393 छात्र प्रथम श्रेणी में पास

CGBSE 10th Result 2021: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) के 10वीं बोर्ड परीक्षा (10th CG Board Exam) परिणाम घोषित कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट जारी किया।

less than 1 minute read
Google source verification
cgbse_10th_result_2021_1.jpg

छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड के नतीजे जारी, 100 प्रतिशत रहा रिजल्ट, 4 लाख 46 हजार 393 छात्र प्रथम श्रेणी में पास

रायपुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) के 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम (Chhattisgarh Board 10th Result 2021) घोषित कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट जारी किया। इस सत्र में 10वीं का परिणाम शत प्रतिशत रहा है।

10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में 4 लाख 46 हजार 393 छात्र प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं, जबकि 9 हजार 24 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। 5 हजार 576 स्टूडेंट्स तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर क्लिक करके देख सकते है। सीजी माशिमं ने परीक्षार्थियों को अंक देने का इस सत्र जो पैटर्न बनाया है, उससे छात्रों को फायदा मिला है।

नहीं बनेगी मेरिट सूची
छत्तीसगढ़ बोर्ड ने इस सत्र में 10वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों की मेरिट सूची नहीं जारी की है। मेरिट सूची जारी नहीं करने के पीछे का कारण जिम्मेदारों ने आकलन बताया है। माशिमं के अधिकारियों का कहना है कि इस बार असाइनमेंट के आधार पर परिणाम जारी हो रहे हैं, इसलिए मेरिट सूची नहीं जारी की जाएगी।

आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परिणाम
छत्तीसगढ़ बोर्ड ने आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर बोर्ड परीक्षार्थियों का परिणाम जारी किया है। बोर्ड परीक्षार्थियों 75 में से केवल 72 अंक मान्य होंगे। 70 अंक के प्रश्न पत्र में 68 अंक मान्य होंगे और 30 अंक के प्रोजेक्ट या प्रैक्टिकल में अधिकतम 29 अंक ही मान्य होंगे। जिन परीक्षार्थियों ने असाइनमेंट नहीं जमा किया है, उन्हें न्यूनतंम अंक देकर माशिमं के जिम्मेदार पास कर देंगे।