31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CGBSE 12th Board Result: कांकेर के अखिल सेन ने 12वीं में किया टॉप, टॉपर्स सूची में 15 बेटियां शामिल, देखें..

CGBSE 12th Board Result: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने परिणाम घोषित किए। इस दौरान सीएम ने सभी छात्राओं की उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए बधाई।

2 min read
Google source verification
cg 12th board result news

CGBSE 12th Board Result: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज एक साथ हाईस्कूल (10th) और हायर सेकंडरी (12th) परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने परिणाम घोषित किए। इस दौरान सीएम ने सभी छात्राओं की उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए बधाई। इस साल 12वीं का रिजल्ट 81.87 प्रतिशत रहा, जबकि पिछले साल 12वीं का रिजल्ट 87.04% रहा था।

CGBSE 12th Board Result: 12वीं में कांकेर के छात्र ने मारी बाजी

10वीं के बाद 12वीं क्लास में भी कांकेर जिले के छात्र ने बाजी मारी हैै। अखिल सेन ने 98.20 प्रतिशत अंक के साथ टॉप किया है। वहीं 97.40 प्रतिशत के साथ मनेंद्रगढ़ की श्रुति मंगतानी दूसरे नंबर पर रही। वहीं टॉप 10 लिस्ट में 15 बेटियों ने बाजी मारी है।

यह भी पढ़ें: CGBSE Board Result: 10वीं में कांकेर की इशिका बाला और जशपुर के नमन ने किया टॉप, देखिए टॉपर्स की लिस्ट…

सीएम साय ने रिजल्ट जारी करते हुए टॉपर्स समेत सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्वल भविष्य की कामना की। इसके अलावा उन्होंने असफल हुए छात्र-छात्राओं को लगातार प्रयास करने के लिए कहा। इसके साथ ही उन्होंने सभी शिक्षकों को भी अच्छी सफलता के लिए बधाई दी है।

यहां देखें सबसे पहले परिणाम

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल एक साथ दोनों क्लास के परिणाम जारी करेंगे। ऐसे में छात्र सबसे पहले अपना परिणाम देखने के लिए छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। इसके होम पेज पर आपको 10वीं/12वीं वीं एग्जाम रिजल्ट का लिंक दिखेगा। इस लिंक पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर यहां सब्मिट करें। इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट जरूर लें लें।

Story Loader