रायपुर

परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट 10वीं, 12वीं के छात्र दोबारा दे सकेंगे बोर्ड एग्जाम, इस तारीख से करें आवेदन

CGBSE Board: परिणाम से असंतुष्ट परीक्षार्थियों के लिए इस वर्ष भी दोबारा 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की मुख्य बोर्ड परीक्षा आयोजित करने जा रहा है

2 min read
May 29, 2025
RD तिवारी स्कूल आत्मानंद आमापारा में 12वीं की परीक्षा देते हुए विद्यार्थी ( File Photo - Patrika )

CGBSE Board 10th-12th Exam: राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (माशिमं) परिणाम से असंतुष्ट परीक्षार्थियों के लिए इस वर्ष भी दोबारा 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की मुख्य बोर्ड परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। द्वितीय परीक्षा जुलाई में आयोजित जाएगी। परीक्षा के लिए सामान्य शुल्क के साथ आवेदन करने की तिथि 10 जून तक निर्धारित है।

CGBSE Board: 30 जून है आवेदन की अंतिम तारीख

विलंब शुल्क के साथ 11 से 20 जून तक फॉर्म जमा कर सकते हैं। फिर विशेष विलंब शुल्क के साथ 21 से 30 जून तक द्वितीय मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने का मौका रहेगा। द्वितीय परीक्षा के लिए प्रथम मुख्य परीक्षा में पंजीकृत सभी छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित तिथि तक नियमित परीक्षार्थी अपने विद्यालय से और अवसर परीक्षार्थी समन्वय संस्थाओं के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

सभी विषय और प्रैक्टिकल दोबारा होंगे

दोबारा मुख्य परीक्षा के आयोजन से अब पूरक परीक्षा का नहीं कराई जाएगी। द्वितीय मुख्य परीक्षा में मुख्य परीक्षा के परिणाम से सभी असंतुष्ट उत्तीर्ण, अनुत्तीर्ण और पूरक वाले परीक्षार्थी हिस्सा ले सकते हैं। यह परीक्षा भी पूरी तरह से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तरह से आयोजित की जाएगी। 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट परीक्षार्थी एक, दो विषय अथवा सभी विषयों की परीक्षा में दोबारा बैठ सकेगा। प्रैक्टिकल परीक्षा भी दोबारा आयोजित की जाएगी। परिणाम भी द्वितीय मुख्य परीक्षा में बैठने वालों लिए दोबारा जारी किया जाएगा।

10वीं में 10966 थई श्रेणी से उत्तीर्ण, 57079 फेल

द्वितीय मुख्य परीक्षा ऐसे छात्रों के लिए अच्छा मौका है, जो बोर्ड परीक्षा में कम नंबर आने से असंतुष्ट है। 7 मई को माशिमं ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया था, जिसमें 10वीं में 10966 छात्र-छात्राएं तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए थे। 57079 छात्र-छात्राएं फेल हो गईं थी। वहीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में 5516 छात्र-छात्राएं तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुई थीं और 20013 छात्र-छात्राएं अनुत्तीर्ण रहीं। अब ऐसे छात्र-छात्राओं को अपना परिणाम सुधारने के लिए दूसरा मौका मिलेगा।

Updated on:
29 May 2025 12:18 pm
Published on:
29 May 2025 12:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर