
नवाचारों के बाद भी पिछड़े कई जिले
CGBSE Board Exam 2024 : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं-बारहवीं बोर्ड का टाइम टेबल जारी कर दिया है। इसके मुताबिक, दसवीं की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होंगी। (CGBSE Board Exam Time Table) जबकि, बारहवीं की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होंगी। जारी टाइम टेबल के मुताबिक, बारहवीं की परीक्षाएं 23 मार्च तक चलेंगी। (CGBSE Board Exam 2024) वहीं, दसवीं की परीक्षाएं 21 मार्च तक चलेंगी। वहीं फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा 1 मार्च से 12 मार्च के बीच होगी। (CGBSE Board Exam) सभी परीक्षाएं सुबह 9 से 12.15 के बीच कराई जाएंगी।
दसवीं का टाइम टेबल
2 मार्च- हिंदी
6 मार्च- अंग्रेजी
9 मार्च- गणित
12 मार्च- विज्ञान
13 मार्च- व्यवसायिक पाठ्यक्रम
15 मार्च- सामाजिक विज्ञान
18 मार्च- तृतीय भाषा
21 मार्च- दृष्टिहीनों के लिए संगीत, मूक बधिरों के लिए ड्रॉइंग-पेंटिंग
बारहवीं का टाइम टेबल
1 मार्च- हिंदी
4 मार्च- अंग्रेजी
7 मार्च- इतिहास, व्यवसायिक अध्ययन
9 मार्च- संस्कृत
11 मार्च- भूगोल, भौतिक शास्त्र
13 मार्च- समाज शास्त्र
14 मार्च- राजनीति विज्ञान, रसायन शास्त्र, लेखा शास्त्र
16 मार्च- मनोविज्ञान
19 मार्च- गणित, कंप्यूटर एप्लीकेशन
21 मार्च- जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, पशुपालन, भारतीय कला का इतिहास
22 मार्च- व्यवसायिक पाठ्यक्रम, रिटेल मार्केटिंग मैनेजमेंट, इन्फॉर्मेशन टेक्नालॉजी
23 मार्च- तृतीय भाषा
Published on:
29 Dec 2023 04:06 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
