21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CGBSE Exam 2024: 12वीं की द्वितीय मुख्य परीक्षा आज से शुरू, 83484 विद्यार्थी देंगे एग्जाम

CG Board Exam 2024: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (माशिमं) ने परीक्षा केंद्राध्यक्षों को परीक्षा को समुचित रूप से आयोजित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

2 min read
Google source verification
CGBSE Exam 2024

CGBSE Exam 2024 Today: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (माशिमं) की 12वीं की द्वितीय मुख्य परीक्षा 23 जुलाई से शुरू होने जा रही है। वहीं, 10वीं की द्वितीय मुय परीक्षा 24 जुलाई से शुरू होगी। माशिमं ने परीक्षा के लिए प्रदेशभर में कुल 227 सेंटर बनाए हैं, जिसमें सबसे ज्यादा रायपुर और बिलासपुर में 16-16 सेंटर बनाए गए हैं। माशिमं ने परीक्षा केंद्राध्यक्षों को परीक्षा को समुचित रूप से आयोजित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

सेंटर में प्रश्नपत्र भी पहुंचा दिए गए है। द्वितीय मुय परीक्षा को भी पहली बोर्ड परीक्षा का तरह आयोजित किया जा रहा है। विद्यार्थियों के संया के आधार पर परीक्षा केंद्र बनाए गए है। 10वीं की द्वितीय मुय परीक्षा 24 जुलाई से शुरू होगी और 8 अगस्त तक चलेगी। वहीं, 12वीं की परीक्षा 23 जुलाई से शुरू होगी और 12 अगस्त को अंतिम पेपर होगा। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह की पारी में सुबह 9 से 12.15 बजेे तक चलेगी।

यह भी पढ़ें: CG TET Exam 2024: व्यापम कल लेगा छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता की परीक्षा… बस्तर के 15030 अभ्यर्थी होंगे शामिल

83484 देंगे परीक्षा

10वीं और 12वीं द्वितीय मुय परीक्षा के लिए प्रदेशभर के 83484 विद्यार्थियों ने फार्म भरे हैं। इसके पूरक, फेल और प्रथम बोर्ड परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्र-छात्राएं शामिल हैं। 10वीं के 45816 विद्यार्थियों ने और 12वीं की द्वितीय मुय परीक्षा के लिए 37588 छात्र-छात्राओं ने फार्म भरे हैं।

33 जिलों में सेंटर

प्रदेशभर के 33 जिलों में कुल 227 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। बालोद में-7, बलौदाबाजार में 10, बेमेतरा में 8, धमतरी में 8, दुर्ग में 12, मोहला-मानपुर में 3, गरियाबंद में 5, कबीरधाम में 5, महासमुंद में 6, रायपुर में 16, राजनांदगांव में 5, खैरागढ़-2, बिलासपुर में 16, जांजगीर-चांपा में 10, कोरबा में 13, मुंगेली में 7, जीपीएम में 3, सक्ति में 4, सारंगढ़ में 5, बीजापुर में 4, दंतेवाड़ा में 4, बस्तर में 7, कांकेर में 7, रायगढ़ में 7, कोंडागांव में 5, नारायणपुर में 2, बलरामपुर में 9, जशपुर में 9, कोरिया में 2, महेंद्रगढ़ में 8 और सूरजपुर में 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।