छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने व्यवहार न्यायाधीश (प्रवेश स्तर) परीक्षा-2019 के प्रश्न पत्र के मॉडल उत्तर जारी कर दिया है। व्यवहार न्यायाधीश (प्रवेश स्तर) परीक्षा-2019 की यह परीक्षा 7 मई 2019 को आयोजित हुई थी।
रायपुर. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने व्यवहार न्यायाधीश (प्रवेश स्तर) परीक्षा-2019 के प्रश्न पत्र के मॉडल उत्तर जारी कर दिया है। व्यवहार न्यायाधीश (प्रवेश स्तर) परीक्षा-2019 की यह परीक्षा 7 मई 2019 को आयोजित हुई थी।
अभ्यर्थी मॉडल आंसर सीट आयोग की वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर कर सकते है। जिन अभ्यर्थियों को प्रश्नों अथवा उत्तर विकल्प व विकल्पों के संबंध में कोई आपत्ति हो तो वे 14 मई से 20 मई तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक अभ्यर्थी अपनी आपत्ति केवल ऑनलाइन ही दर्ज कर सकते हैं। ऑनलाइन आपत्ति 14 मई दोपहर 12 बजे से स्वीकार की जाएगी। ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 20 मई रात 12 बजे तक निर्धारित की गई है।
परीक्षा नियंत्रक के अनुसार आयोग ने ऑनलाइन आपत्ति संबंधी प्रपत्र व प्रमाण प्राप्त होने की अंतिम तिथि 24 मई शाम 5 बजे तक निर्धारित की है। अभ्यर्थी ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने संबंध में और अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।