
CGPSC ने तोड़ी चुप्पी, लगे आरोपों पर हुआ खुलासा, सामने आई ये बड़ी बातें
CG Raipur News : लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने परीक्षा में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार को लेकर आरोप पर चुप्पी तोड़ी है। इस संबंध में आयोग ने सूचना जारी की है, जिसमें कहा है कि आयोग के संज्ञान में यह तथ्य आया है कि विगत कुछ दिनों से आयोग की भर्ती प्रक्रिया पर कुछ सोशल व प्रिंट मीडिया के माध्यम से आधारहीन तथ्यों के आधार पर प्रश्न चिन्ह लगाए जा रहे हैं। इस कारण आयोग को यह सूचना पत्र जारी करना पड़ रहा है।
आयोग एक संवैधानिक संस्था है व आयोग के द्वारा की जा रही भर्तियां संबंधित विभाग के मांग पत्र व उसके नियम-प्रक्रिया 2014 के तहत की जाती है। (chhattisgarh news) आयोग की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण रूप से नियमों के आधार पर होती है। कोई भी युवा भ्रामक जानकारी में न आएं। अपनी आगामी परीक्षाओं के लिए तैयारी जारी रखें। (raipur news) बता दें कि पिछले दिनों सीजी पीएससी मुख्य परीक्षा 2021 के परिणाम आने के बाद भाजपा पुरजोर तरीके से दावा करती रही कि कांग्रेस नेता और अधिकारियों के बच्चों का सिलेक्शन किया गया। (cg news in hindi) दूसरी तरफ पैसे लेकर नौकरी के नाम पर ठगी के मामले इतने बढ़ गए कि राजधानी की पुलिस को हेल्पलाइन नंबर जारी करना पड़ा है।
Published on:
18 Jun 2023 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
