CGPSC : विवादों से है PSC का पुराना नाता, 2003 से लेकर अब तक की सभी परीक्षाएं विवादों में.. जानकर लगेगा झटका
रायपुरPublished: Sep 21, 2023 12:36:12 pm
CGPSC Controversy : पीएससी के गठन के बाद 2003 से लेकर अब तक की लगभग सभी परीक्षाएं विवादों के घेरे में रही हैं। सभी का विवाद हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट पहुंचा...
रायपुर। CGPSC Controversy : बिलासपुर हाईकोर्ट के कड़े तेवर और जारी आदेश के बाद से पीएससी पर फिर से बड़े आरोप लग रहे हैं। फिलहाल आपको बता दें कि पीएससी पर पहली बार ऐसे आरोप नहीं लगे हैं इससे पहले भी अब तक 7 बार आरोपों से घिरे हुए। 2003 से लेकर 2020 तक कई ऐसे मामले सामने आए (CGPSC case in HC) जिसे जानकर आपको भी जोर का झटका लगेगा। पीएससी के गठन के बाद 2003 से लेकर अब तक की लगभग सभी परीक्षाएं विवादों के घेरे में रही हैं। सभी का विवाद हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। चलिए आपको बताते हैं....