
डिप्टी कलेक्टर के 36 और DSP के 34 पदों पर निकली भर्ती, 7 जनवरी है अंतिम तिथि
रायपुर . छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2018 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। प्रारंभिक परीक्षा 18 फरवरी 2018 को होगी। मुख्य परीक्षा 22 से 25 जून तक आयोजित की जाएगी। 299 पदों के लिए अभ्यर्थी 9 दिसंबर से 7 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे।
इस बार संघ लोक सेवा आयोग के पैटर्न पर परीक्षा होगी। उल्लेखनीय है कि सी-सैट को यूपीएससी की भांति इस बार पीएससी में भी इसे क्वालिफाइंग कर दिया गया है। एक और बदलाव करते हुए निगेटिव मार्र्किंग को एक-तिहाई कर दिया गया है। परीक्षा के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन ही किया जा सकेगा।
7 जनवरी को आवेदन की तारीख खत्म होने के बाद अभ्यर्थी को त्रृटि सुधार का एक मौका प्रदान किया जाएगा। अभ्यर्थी 10 से 16 जनवरी के बीच आवेदन पत्र में हुई गलती सुधार सकेंगे। इस बार डिप्टी कलक्टर के 36 और डिप्टी एसपी के 34 पद हैं। प्रारंभिक परीक्षा प्रदेश के 16 जिलों में और मुख्य परीक्षा 5 जिलों में होगी।
दो महीने में एेसे करें स्टडी
डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, नायब तहसीलदार बनना चाहते हैं, तो अभ्यर्थी आज से ही अगर योजनाबद्ध तरीके और कुछ खास टिप्स के साथ स्टडी करें उन्हें करीब दो महीने बाद होने वाली छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में सफलता जरूर मिलेगा।
अगर आप फ्रेश हैं और पहली बार प्रारंभिक परीक्षा देने जा रहे हैं, तो आपके लिए लोक सेवा आयोग के एग्जाम पैटर्न और सिलेबस को समझना बेहद जरूरी है। अभ्यर्थी सिर्फ शौक के लिए परीाा न दें। दूसरों की देखा-देखी न करें। अभ्यर्थी टाइम मैनेजमेंट के साथ अध्ययन करें।
इस स्ट्रेटेजी को करें फॉलो मिलेगी सफलता
-प्रीलिम्स के सिलेबस को 60 दिन प्रिपरेशन के अनुसार डिवाइड करें।
-प्रतिदिन की तैयारी और रीविजन के घंटे निश्चित करें, और फॉलो करें।
-सी-सेट को क्वालिफाइंग पैटर्न के आधार पर स्टडी और प्रैक्टिस करें।
-प्री के स्टडी के दौरान मेन्स के सिलेबस पर भी लगातार पकड़ बनाए रखें।
-एग्जाम से पहले 6 दिन स्ट्रेस फ्री रहें। एक्स्ट्रा न पढ़ें, बस रिवाइज करें।
Published on:
25 Dec 2017 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
