CGPSC टॉपर्स बोलें- धैर्य के साथ लगातार अध्ययन ने दिलाई सफलता, बने डिप्टी कलेक्टर
रायपुरPublished: May 12, 2023 12:28:17 pm
CGPSC result 2021 : प्रतिभागियों ने पत्रिका से अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि लगातार अध्ययन और धैर्य के कारण ही उन्होंने यह उपलिब्ध हासिल की है।


CGPSC टॉपर्स बोलें- धैर्य के साथ लगातार अध्ययन ने दिलाई सफलता, बने डिप्टी कलेक्टर
रायपुर. CGPSC result 2021 : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने गुरुवार रात पीएससी 2021 के नतीजे जारी कर दिए। कुल 171 पदों के लिए परीक्षाएं हुईं थीं। कोई पहले प्रयास में पीएससी क्रैक किया तो किसी ने दूसरे और तीसरे प्रयास में कामयाबी हासिल की। प्रतिभागियों ने पत्रिका से अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि लगातार अध्ययन और धैर्य के कारण ही उन्होंने यह उपलिब्ध हासिल की है।