CGPSC scam : भारतीय जनता युवा मोर्चा सीजीपीएसी सड़क संग्राम अभियान के तहत बड़ा प्रदर्शन कर रही है। बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए हैं। उनके नेतृत्व में सभा के बाद हजारों की संख्या में जुटे बीजेपी नेता और कार्यकर्ता बैरिकेड को तोड़कर सीएम हाउस का घेराव करने लगातार आगे की ओर बढ़ रहे हैं।
मंच पर दिखे पूर्व सीएम समेत कई बड़े नेता
CGPSC scam : रैली से पहले सप्रे स्कूल के पास सभा हुई। जिसमेंं भाजपा के तमाम बड़े नेता एक मंच पर दिखें। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव, नारायण चंदेल, तेजस्वी सूर्या, समेत बीजेपी कई बड़े नेता एवं हजारों कार्यकर्ता सीजीपीएससी संग्राम में शामिल हुए। तेजस्वी सूर्या ने कहा, हमारी सरकार बनी तो हम CG-PSC भर्ती की सीबीआई जांच कराएंगे। डॉ रमन सिंह ने मंच से कहा, कांग्रेस इन युवाओं को देख ले जो चिलचिलाती धूप में जमा हुए हैं। यह परिवर्तन का बड़ा संदेश है।