1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टॉपर अनिता बोलीं- मैं एवरेज स्टूडेंट रही हूं, मैं टॉप कर सकती हूं तो कोई भी कर सकता है

सीजी पीएससी के नतीजे जारी, टॉप 10 में आए तीन अभ्यर्थियों से बातचीत

2 min read
Google source verification
टॉपर अनिता बोलीं- मैं एवरेज स्टूडेंट रही हूं, मैं टॉप कर सकती हूं तो कोई भी कर सकता है

सीजीपीएससी टॉपर अनिता सोनी अपने पैरेंट्स के साथ।

रायपुर। सीजी पीएससी की टॉपर अनिता सोनी ने उन तमाम अभ्यर्थियों को मैसेज दिया है जो खुद को एवरेज मानकर कभी टॉप करने का नहीं सोचते। मूलत: बिलासपुर की अनिता ने कहा कि मैं शुरू से औसत छात्रा रही हूं। मुझे उम्मीद नहीं थी पूरे राज्य में पहली पोजिशन हासिल कर पाऊंगी। इससे तो यही साबित होता है कि जब मैं टॉप कर सकती हूं तो कोई भी कर सकता है। रिजल्ट जारी होते ही जब अनिता को यह खुशी मिली तो सबसे पहले मां से कहा- मम्मी मैंने पीएससी में टॉप कर लिया है। अनिता स्टेट सिविल सप्लाई कार्पोरेशन में असिस्टेंट मैनेजर हैं। अब वे डिप्ली कलेक्टर कहलाएंगी। अपनी सफलता के लिए उन्होंने ऑफिस से लेकर कोचिंग सेंटर और पैरेंट्स को श्रेय दिया है। पिता राधेश्याम सोनी सीमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया से रिटायर्ड अधिकारी हैं।

जांजगीर की माहेश्वरी को तीसरा स्थान

जांजगीर चांपा के गांव बिर्रा की माहेश्वरी तिवारी बिलासुपर में रहकर पढ़ाई कर रही थीं। वे टॉप थ्री में जगह बनाने में कामयाब रहीं। उनें सहकारिता विभाग में सहायक पंजीयक की पोस्ट मिली है। यह उनका तीसरा प्रयास था। पिता गीताराम तिवारी रिटायर्ड हेडमास्टर हैं। मम्मी लक्ष्मी तिवारी होम मेकर। माहेश्वरी ने बताया कि सिविल सर्विसेस के लिए बचपन से क्रेजी थी। ग्रेजएुशन के बाद मैंने तैयारी शुरू की। नवोदय में पढ़ाई के दौरान किसी इवेंट में प्रशासनिक अफसर आते थे। उन्हें देखकर मुझे सिविल सर्विसेस में रुचि जागी।

इंजीनियर गर्ल बनी प्रशासनिक अफसर

बिलासपुर की मृणमयी शुक्ला ने छठवां स्थान हासिल किया है। वे एकाउंट ऑफिसर बनेंगी। जीईसी जगदलपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर करने के बाद प्रशासनिक सेवा की तैयारी शुरू करने वाली मृणमयी ने बताया कि यह तीसरा प्रयास था। दूसरे प्रयास में अधीनस्थ सेवा के लिए चयनित हुई थी। अभी जिला कोषालय बिलासपुर में जॉब कर रही हैं। पिता हरवंश कुमार शुक्ला सीएसईबी में सुपरवाइजर हैं। मां सुशीला शुक्ला हाउसवाइफ हैं।