
अब बारहवीं पास सीधे ले सकेंगे बीएड में एडमिशन, यहां करें आवेदन...
रायपुर: छग व्यवसायिक परीक्षा मंडल(व्यापमं) ने बीए बीएड/ बीएससी बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन सहित परीक्षा तिथियों की घोषणा शुक्रवार को की है। मंडल की ओर से 18 मई से निर्धारित शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन 12 जून रात्रि 11:59 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे।
READ MORE : विभागीय विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक करें
READ MORE : आवेदन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
READ MORE : सिलेबस देखने के लिए यहां क्लिक करें
जिसकी परीक्षा सभी पांचों संभागीय मुख्यालयों में 1 जुलाई को सुबह 10 से 12:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के पूर्व अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र 25 जून से विभागीय वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन के साथ शुल्क जमा कर परीक्षा में बैठ सकते हैं।
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 200 रुपये, ओबीसी के लिए 150 रुपये और अनु. जाति, जनजाति व नि:शक्तजनों के लिए 100 शुल्क निर्धारित किया गया है।
स्नातक की डिग्री जरुरी नहीं
इससे पहले वर्ष स्नातक डिग्री के बाद ही एडमिशन मिलता था, लेकिन इस साल से इस नियम में बदलाव किये गए हैं. इस बदलाव के तहत छात्र १२ वीं के बाद सीधे ही इसमें प्रवेश ले सकेंगे, उनका एक वर्ष जाया होने से बच जाएगा।
वर्तमान में छात्र १२वीं के बाद स्नातक की उपाधि लेकर ही बीएड में एडमिशन लेते थे, बीएड के बाद एमएड के लिए जा सकेंगे। वर्तमान पैटर्न में उन्हें बीएड करने में पांच वर्ष का समय लगता है, जिसमें स्नातक के तीन व बीएड के दो वर्ष शामिल हैं। इस बदलाव से छात्र स्नातक की डिग्री लेने से बच जाएंगे और चार वर्षों में ही वे बीएड की उपाधि प्राप्त कर सकेंगे।
अब बनेंगे विषय विशेषज्ञ
बीएड के कोर्स में परवर्तन आने से स्टूडेंट्स का पूरा एक साल तो बचेगा, इतर अब स्नातक करने की भी जरुरत नहीं है, सीधे बीएड की उपाधि प्राप्त कर सकेंगे साथ ही उन्हें डिग्री के साथ साथ विषय विशेषज्ञ बनने काभी मौका मिलेगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संकाय विशेष का पाठ्यक्रम भी इस कोर्स में शामिल करने की बात चल चल रही है, जिससे वे हायर सेकेंडरी यानी 12 वीं के उत्तीर्ण विषयों पर भी अध्ययन कर विशेषज्ञ बन सकेंगे।
Published on:
19 May 2018 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
