10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather News: कड़ाके की ठंड से पहले बरसेगा बादल? मौसम विभाग की भविष्यवाणी ने चौंकाया

Weather News: प्रदेश में बारिश होगी या ठंड.. आसमान में छाए काले बादलों की वजह से एकाएक मौसम में बदलाव हुआ है। हालांकि मौसम विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि अगले तीन दिनों तक...

2 min read
Google source verification
Weather news

Weather Update: छत्तीसगढ़ में बादलों की आवाजाही बरकरा है। जिसके चलते ठंड में बढ़ोतरी नहीं हो रही हैं। वहीं आज सुबह से छाए काले बादलों की वजह से बारिश के आसार बन रहे हैं, लेकिन कहीं भी बूंदाबांदी नहीं हुई है। हालांकि अब भी बारिश की संभावना है। अनुमान लगाया जा रहा था कि 10 नवंबर से ठंड की शुरुआत हो सकती है। हालांकि कुछ जगहों में दिन का तापमान जरूर गिरा है, लेकिन अभी भी तापमान में बड़ी गिरावट नहीं हुई है।

Weather News: बारिश जैसे बने हालात

दुर्ग में दिनभर बदली छाई रही। सुबह ऐसा लगा जैसे बारिश हो सकती है। लेकिन हल्की बूंदाबांदी भी नहीं हुई। यह हाल आज रायपुर समेत सभी जिलों में देखने को मिला। इधर अंबिकापुर के पहाड़ी इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ था। यहां बलरामपुर, सूरजपुर में ठंड बढ़ने के आसार है। इधर बदली की वजह से रायपुर, दुर्ग समेत अन्य जिलों में भी दिन के तापमान में कभी हुई है।

यह भी पढ़ें: Weather Update: IMD का बड़ा अपडेट! इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, तापमान में होगी भारी गिरावट

गिरा पारा

CG Weather Update: जो शनिवार तक 33.8 डिग्री पर था, वह घटकर 30 तक आ गया। इसी तरह पहले तक जहां रात का न्यूनतम तापमान घटते क्रम में था, उसमें शनिवार को वृद्धि होने लगी। औसत से 0.7 डिग्री की बढ़ोतरी के बाद 18.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। वहीं आज दिनभर छाए बदली की वजह से पारा में और गिरावट के आसार है।

अभी-अभी आया बड़ा अपडेट

लालपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में प्रदेश में शुष्क हवाओं का आगमन लगातार हो रहा है। ( Weather News ) इससे प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बहुत अधिक परिवर्तन की संभावना नहीं बन रही है। अभी उत्तर पूर्व से आने वाली ठंडी हवाएं प्रदेश तक नहीं पहुंची है, जिससे नवंबर मध्य में भी हल्की गर्मी का अहसास होने लगा है। हालांकि अगले तीन दिनों तक बादल छाए रहने के आसार है। जिसके चलते तापमान में किसी तरह के बदलाव के आसार नहीं है।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग