
Online Railway Ticket Booking: देशभर में यात्रा के लिए बड़ी संख्या में लोग रेल पर ही निर्भर करते हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि, रेल यात्रा ना सिर्फ सस्ती बल्कि सुविधाजनक भी है. ऐसे में भारतीय रेलवे (Indian Railway) भी अपने यात्रियों के लिए लगातार अपडेट करता रहता है. इसी कड़ी में अब यात्रा को लेकर बड़ा (update) अपडेट भी सामने आया है. ये अपडेट रेलवे टिकट को लेकर आया है. दरअसल देशभर में लाखों रेल यात्री ऑनलाइन टिकट बुकिंग (Online Rail Ticket Booking ) ही करते हैं. लेकिन ऑनलाइन टिकट बुकिंग को लेकर बड़ा अब IRCTC ने कुछ बदलाव किया है. ऐसे में अगर आपको भी IRCTC के अपडेट के बारे में जानकारी नहीं है तो आप अपनी ऑनलाइन टिकट बुक नहीं करवा पाएंगे. आइए जानते हैं क्या है रेलवे की ओर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्ट का बदलाव.
ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम में बदलाव
आप भी रेल यात्रा के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग करते हैं तो आपको आईआरसीटीसी की ओर से किए गए अपडेट को जान लेना बहुत जरूरी है. IRCTC के नियम के तहत ऑनलाइन टिकट बुकिंग से पहले मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी (Mobile number and e-mail ID) का वेरिफिकेशन (Verification) बहुत आवश्यक है. ऐसे में नए बदलाव के तहत उन यात्रियों को मुश्किल हो सकती है, जिन्होंने कोरोना महामारी के चलते कई महीनों से अपने IRCTC को अपडेट नहीं किया है.
IRCTC के बदले नियम के तहत आप भी अपने अकाउंट को जितना जल्दी हो उतना जल्दी अपडेट कर लें. ऐसे में आपको टिकट बुकिंग के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा. अगर आप अकाउंट को अपडेट नहीं करते हैं तो आप ऑनलाइन टिकट बुक नहीं करवा पाएंगे.
ऐसे करें अपने अकाउंट अपडेट
अपने आईआरसीटीसी अकाउंट को अपडेट करने के लिए आपको सिर्फ अपने मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी को अपडेट करने की जरूरत है. इसके लिए एक आसान प्रक्रिया को फॉलो करना होगी. ऐसे में सबसे पहले आपको IRCTC की वेबसाइट (Website)पर जाना होगा. इसके बाद वेरिफिकेशन विंडो के विकल्प (verification window option) को दबाना होगा. यहां पर आप अपना अपडेटेड मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी भर दें.
इसके बाद आप वेरिफेकेशन का स्विच दबा दें. इस विकल्प पर जाते ही आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा. इसे रिक्त स्थान पर भरने के बाद आपकी ओर से भरी गई डिटेल वेरिफाई हो जाएगी.
इसी तरह आपका ई-मेल आईडी को लेकर एक भी एक वेरिफिकेशन कोड आएगा, जिसे भरने के बाद आपको ई-मेल आईडी भी वेरिफाइड हो जाएगी. बस इन दोनों ही जानकारियों को अपडेट करते ही आपका आईआरसीटीसी खाता अपडेट हो जाएगा और आप आसानी से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं.
वंदे भारत ट्रेन का किराया लिस्ट
Vande Bharat Train: बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत ट्रेन सेवा सप्ताह में 6 दिन शनिवार को छोड़कर दोनों छोर से संचालित की जाएगी. रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और गोंदिया स्टेशनों में स्टॉपेज है.
रेलवे द्वारा जारी किराया लिस्ट के अनुसार कुल किराया बिलासपुर से रायपुर 905 रुपए, बिलासपुर से दुर्ग 1155, बिलासपुर से राजनांदगांव 1265, बिलासपुर से गोंदिया 1620, बिलापुर से नागपुर 2045, रायपुर से दुर्ग 705, रायपुर राजनांदगांव 825, रायपुर से गोंदिया 1245, रायपुर से नागपुर1695, दुर्ग से राजनांदगांव 690, दुर्ग से गोंदिया 1125, दुर्ग से नागपुर 1575, राजनांदगांव से गोंदिया 1015, राजनांदगांव से नागपुर 1460 और गोंदिया से नागपुर 950 रुपए है.
Published on:
13 Dec 2022 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
