24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नया रायपुर के लिए BRTS बसों के परिचालन में फेरबदल, ये है नया शेड्यूल

नया रायपुर विकास प्राधिकरण (एनआरडीए) ने नया रायपुर से रायपुर के बीच संचालित होने वाली 'तत्पर' बीआरटीएस-लाइट बसों के परिचालन में फेरबदल किया है।

2 min read
Google source verification
brts

रायपुर . नया रायपुर विकास प्राधिकरण (एनआरडीए) ने नया रायपुर से रायपुर के बीच संचालित होने वाली 'तत्पर' बीआरटीएस-लाइट बसों के परिचालन में फेरबदल किया है। नई व्यवस्था 1 मार्च से लागू हो गई। शेड्यूल में बसों के नंबरों में फेरबदल किया गया है। बीते वर्ष एनआरडीए ने 10 करोड़ से अधिक की राशि खर्च कर 30 एसी बीआरटीएस बसों की खरीदी की थी। इसके लिए नया रायपुर में सुविधायुक्त बस डिपो, वर्कशॉप, इंटेलिजेंट ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम लगाया गया है।

एकतरफा प्यार में सनकी आशिक ने खेली खून की होली, सरेआम किया लड़की का कत्ल फिर...

रायपुर से नया रायपुर जाने के लिए
1. 201 नंबर की सभी बसें रायपुर रेल्वे स्टेशन से बीच के सभी शेल्टरों से होते हुए एचएनएलयू, जंगल सफारी, मुक्तांगन तक जाएगी।
2. 202 नंबर की सभी बसें रायपुर रेल्वे स्टेशन के बीच से सभी शेल्टरों से होते हुए एचएनएलयू, एचएनएलयू गेट, आईआईआईटी तक जाएगी। ये बसें नॉर्थ ब्लॉक, इंद्रावती भवन, जंगल सफारी, मुक्तांगन और जंगल सफारी नहीं जाएगी।
3. 204 नंबर की सभी बसें शासकीय अवकाश के दिनों में रायपुर रेल्वे स्टेशन के बीच के सभी शेल्टरों से होते हुए एचएनएलयू, जंगल सफारी, मुक्तांगन तक जाएगी। इंद्रावती भवन, महानदी भवन जाने के लिए नार्थ ब्लॉक से फीडर बस उपलब्ध रहेगी।
4. 205 नंबर की सभी बसें डीकेएस भवन के बीच सभी शेल्टरों से होते हुए एचएनएलयू तक जाएगी।
5. 206 नंबर की सभी बसें रायपुर रेल्वे स्टेशन के बीच के शेल्टरों से होते हुए एचएनएलयू, जंगल सफारी, मुक्तांगन तक जाएगी।

Read More : माओवादियों का ये बड़ा नेता टी रमन्ना गिरफ्तार, पत्नी की वजह से हुआ अरेस्ट

नया रायपुर से रायपुर आने के लिए
1. 101 नंबर की सभी बसें एचएनएलयू के सभी शेल्टरों से होते हुए रायपुर रेल्वे स्टेशन तक जाएगी।
2. 102 नंबर की सभी बसें रायपुर एचएनएलयू के सभी शेल्टरों से होते हुए रायपुर रेल्वे स्टेशन तक जाएगी।
3. 104 नंबर की सभी बसें शासकीय अवकाश के दिनों में एचएनएलयू के सभी शेल्टरों से होते हुए रायपुर रेल्वे स्टेशन
तक जाएगी।
4. 108 नंबर की सभी बसें इंद्रावती भवन के सभी शेल्टरों से होते हुए रायपुर रेल्वे स्टेशन तक जाएगी।