होली के एक दिन पहले रायपुर में युवाओं ने जमकर मस्ती की। यहाँ सभी होली के रंग में डूबे नज़र आये। डीजे की धुन पर थिरकते तो कही पानी वाला डांस, युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ खेली होली। डीजे की मस्ती और पानी का कनेक्शन ये आजकल के युवाओं की पहली पसंद बनी हुई है। सुखी होली खेलने से ज्यादा वे इस होली को खेलना पसंद करते हैं। वंडरलैंड रायपुर में कुछ दिन पहले ही टोमेटो होली भी खेली गयी थी जो की युवाओं की होली खेलने का एक अलग ही अंदाज़ है।फिलहाल हम यही कह सकते हैं जैसे भी होली खेलिए सेफ और सबके हित का ख्याल रखकर खेलिए। कहीं आपकी वजह से किसी को कोई नुकसान न हो इस बात का ध्यान रखिये।