
मुक्तांगन टिकट घोटाले में पहली बार कार्रवाई, प्रभारी अधिकारी को हटाया
रायपुर. पुरखौती मुक्तांगन में फर्जी टिकट घोटाले में संस्कृति विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रभारी अधिकारी उपसंचालक जेआर भगत को प्रभारमुक्त कर दूसरी जिम्मेदारी सौंपी गई है। संस्कृति विभाग के संचालक के आदेश के बाद अब पुरखौती मुक्तांगन की जिम्मेदारी एसएसी केरकेट्टा संभालेंगे।
गौरतलब है कि पत्रिका द्वारा 21 जनवरी को पुरखौती मुक्तांगन में हुए टिकट घोटाले को लेकर कार्रवाई करते हुए संचालक ने अहम फैसले लिए है। इसके साथ ही मंत्री और सचिव के निर्देश पर संचालक द्वारा मामले की जांच भी कराई जा रही है। संचालक ने टिकट घोटले में जांच के बाद दोषियों को पकड़कर कठोर कार्रवाई की बात भी कही है।
इन अधिकारियों के विभागों में फेरबदल
संस्कृति विभाग में इन अधिकारियों के विभागों में बदलाव किया गया है। इसमें उप संचालक राहुल सिंह को (पुरातत्व) प्रभारी उत्खनन, अभिलेखागार, चिन्हारी योजना, संगोष्ठी, लोकसभा विधानसभा व न्यायालयीन कार्य, उपसंचालक एसएसी केरकेट्टा (राजभाषा) को प्रभारी अधिकारी सांस्कृतिक आयोजन, राज्योत्सव, राजभाषा आयोग, पुरखौती मुक्तांगन, संग्रहालय, हमर छत्तीसगढ़ योजना, फिल्म विकास निगम का प्रभार दिया गया है।
उपसंचालक जेआर भगत (मुख्य) को सिरपुर, विश्व धरोहर, सिरपुर संग्रहालय, अनुरक्षण शाखा, लघु निर्माण, कलाकार कल्याण कोष, पेंशन, अनुदान, पदुमलाल पुन्ना लाल बख्शी सृजनपीठ सिंधी साहित्य संस्थान की जिम्मेदारी दी गई है।
सुरेंद्र शर्मा वरिष्ठ लेखाधिकारी को लेखा आंतरिक अंकेक्षण, राज्य योजना मंडल, बजट, वेतन निर्धारण, सेवानिवृत्त आदि, उमेश कुमार मिश्रा सहायक संचालक अपने कार्य के साथ महंत सर्वेश्वर दास संंग्रहालय के कार्य का निर्वहन, डॉ. केपी शर्मा मुख्य रसायनज्ञ को रसायन शाखा, स्थापना शाखा, भंडार शाखा, आहरण संवितरण, अधिकारी कार्य जनशिकायत निवारण व अन्य कार्य, डॉ. पीसी पारख संग्रहाध्यक्ष को रायपुर संग्रहाल मुक्तकाशी मंच, आर्ट गैलरी, गढ़कलेवा व विभागाध्यक्ष द्वारा सौंपे के निर्वहन, डॉ. पूर्णश्री राउत सहायक संचालक को नाचा केंद्र, कत्थक व विभागाध्यक्ष द्वारा सौंपे गए कार्य की जिम्मेदारी दी गई है।
Published on:
20 Feb 2019 06:35 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
