
आर्मी अफसर बनकर महिला से 99 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी
रायपुर। CG Thagi News: आर्मी अधिकारी बनकर ऑनलाइन ठगने वाले गैंग के झांसे में आकर लोग अपनी गाढ़़ी कमाई गवां रहे हैं। ऐसा ही एक मामला न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में आया है। आम्रपाली सोसाइटी की रहने वाली महिला ने मकान किराए पर देने के लिए विज्ञापन दिया था, जिस पर आरोपी ठग ने खुद को आर्मी अधिकारी बताया और मकान किराए पर लेने की बात की। क्यूआर कोड भेज कर पेमेंट करने का झांसा दिया और महिला से 99 हजार 999 रुपए ठग लिए। मामले की रिपोर्ट न्यू राजेंद्र नगर थाने में दर्ज की गई है।
एएसपी लखन पटले ने बताया कि आम्रपाली सोसाइटी निवासी प्रार्थिया वी. सिंह ने अपना मकान किराए से देने के लिए विज्ञापन दिया था, जिस पर अज्ञात आरोपी ने प्रार्थिया को फोन कर अपने आप को आर्मी का अधिकारी बताकर मकान किराए से लेने की बात कहीं। उसने अपना आधार, पेन कार्ड प्रार्थिया को वॉटसऐप पर भेजा। इसके बाद बैंक खाता नम्बर एवं 1 रुपए यूपीआई के माध्यम से मांगा। अज्ञात ठग ने प्रार्थिया को कहा कि वे जितना पैसा भेजेगी वह उससे दोगुना भेजेगा। इस तरह प्रार्थिया ने 99 हजार रुपए गवां दिए।
Published on:
18 Oct 2023 10:47 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
