28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhath Puja 2021 : 36 घंटे का छठ व्रत, कोरोना प्रोटोकॉल का पालन जरूरी

Chhath Puja 2021 :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। महादेवघाट के अलावा हीरापुर छुइया तालाब, आमापारा, शीतला तालाब खमतराई, गुढिय़ारी मच्छी तालाब, भनपुरी और बिरगांव के व्यास तालाब में लोग तैयारियों में जुटे रहे।

less than 1 minute read
Google source verification
Chhath Puja 2020 : अस्त होते सूर्य को किया अर्घ्य अर्पित

Chhath Puja 2020 : अस्त होते सूर्य को किया अर्घ्य अर्पित

Chhath Puja 2021 : रायपुर. सूर्य उपासना का सबसे बड़े पर्व छठ के लिए महादेवघाट सहित शहर के कई तालाबों के घाटों की सफाई के साथ पूजा बेदी बनाई जा रही है। इसके साथ ही छठ व्रती पूजन सामग्री की खरीदारी करने में भी जुटे रहे। छठ पूजा महापर्व आयोजन समिति महादेवघाट में पहले जैसा पूजा की तैयारी की है। दो दिन पहले से समिति के सदस्य महादेवघाट को सजाने और सफाई करने में जुटे रहे। यहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। महादेवघाट के अलावा हीरापुर छुइया तालाब, आमापारा, शीतला तालाब खमतराई, गुढिय़ारी मच्छी तालाब, भनपुरी और बिरगांव के व्यास तालाब में लोग तैयारियों में जुटे रहे।

महादेवघाट में होगा भजन संध्या
छठपूजा महापर्व समिति के संयोजक सुनील सिंह के अनुसार जिला प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए पूजा पर्व कार्यक्रम आयोजित करेंगे। 10 नवंबर को शाम से भजन संध्या में सुप्रसिद्ध कलाकार प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम स्थल पर सेनिटाइजर, मास्क की व्यवस्था समिति करेगी।

इन शर्तों का करना होगा पालन

- छठ पूजा घाटों में केवल पूजा करने वाले ही शामिल होंगे। भीड़ लगाने लगने देने की जिम्मेदारी आयोजन समितियों की होगी।

- मास्क, सेनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य रहेगा।

- जुलूस, सभा या शोभायात्रा, बाजार, मेला, ध्वनि विस्तारक प्रतिबंधित रहेगा।

- आतिशबाजी सुबह 6 से 8 बजे तक ही

- पूजा उत्सव में बच्चों और बुजुर्गों को अनुमति नहीं

- नदी-तालाबों के गहरे पानी में जाकर पूजा करने की अनुमति नहीं होगी

- पूजा घाटों में जाने वालों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी होनी चाहिए।

Story Loader