12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पोर्न फिल्म मामले में छत्तीसगढ़ की अभिनेत्री को सुप्रीम कोर्ट से राहत

गहना वशिष्ठ पर दर्ज है तीन एफआईआर अश्लील सामग्री बनाने और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने का आरोप

less than 1 minute read
Google source verification
पोर्न फिल्म मामले में छत्तीसगढ़ की अभिनेत्री को सुप्रीम कोर्ट से राहत

पोर्न फिल्म मामले में छत्तीसगढ़ की अभिनेत्री को सुप्रीम कोर्ट से राहत

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अभिनेत्री गहना वशिष्ठ को पोर्न फिल्म मामले में बड़ी राहत देते हुए गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। इस मामले में अब तक बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा सहित कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ छत्तीसगढ़ की रहने वाली हैं।

फिल्म निर्माण का हब बनकर उभरेगा छत्तीसगढ़
एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ का प्रतिनिधित्व करने वाले अधिवक्ता अजीत वाघ ने न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और बी.आर. गवई की पीठ के समक्ष दलील दी कि अभियोजन पक्ष ने कहा था कि उन्हें पोर्नोग्राफी रैकेट का पता लगाने के लिए हिरासत में लेने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पहली एफआईआर एक टिप पर आधारित थी और यास्मीन को पकड़ा था। वाघ ने तर्क दिया कि जांच चल रही है और पुलिस ने पाया कि याचिकाकर्ता यास्मीन का दोस्त था। उन्होंने कहा, गहना 133 दिनों से हिरासत में है। पहली प्राथमिकी में आरोप पत्र दाखिल किया गया है।
ये भी पढ़ें...[typography_font:14pt]10 सब इंस्पेक्टर बनाए गए इंस्पेक्टर, देखिए किसे मिला प्रमोशन
गहना वशिष्ठ के खिलाफ अश्लील सामग्री बनाने और कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने के लिए तीन एफआईआर दर्ज की गई थी। गहना दो प्राथमिकी में जमानत मिल गई है। जुलाई में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने तीसरी एफआईआर दर्ज की थी। मामले में दलीलें सुनने के बाद शीर्ष अदालत ने आदेश दिया कि गना वशिष्ठ को तीसरी एफआईआर में गिरफ्तार ना किया जाए और जब भी जरूरत हो वह भी जांच में शामिल हों।
ये भी पढ़ें...[typography_font:14pt;" >ये भी पढ़ें...विनोद कुमार शुक्ल को साहित्य अकादमी की प्रतिष्ठित महत्तर सदस्यता