19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhattisgarh Bandh: पिछड़ा वर्ग आरक्षण के समर्थन में छत्तीसगढ़ बंद का मिला-जुला असर

पिछड़ा वर्ग आरक्षण के समर्थन में बुधवार को छत्तीसगढ़ बंद है। छत्तीसगढ़ प्रदेश महासंघ के आह्वान पर छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग, एससी-एसटी वर्ग और अल्पसंख्यक महासंघ ने मिलकर इस बंद का आह्वान किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
chhattisgarh_bandh.jpg

रायपुर. पिछड़ा वर्ग आरक्षण (OBC Reservation) के समर्थन में बुधवार को छत्तीसगढ़ बंद (Chhattisgarh Bandh) है। छत्तीसगढ़ प्रदेश महासंघ के आह्वान पर छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग, एससी-एसटी वर्ग और अल्पसंख्यक महासंघ ने मिलकर इस बंद का आह्वान किया है।

हालांकि प्रदेश में बंद का मिला-जुला असर देखा गया। ज्यादातर इलाकों में बंद बेअसर रहा, जबकि कुछ इलाकों में इसका आंशिक असर देखा गया। छत्तीसगढ़ प्रदेश महासंघ के संयोजक क्रांति साहू ने बताया कि सुबह से संगठन के सदस्य प्रदेशभर में बंद को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और लोगों से अपील कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी ने छत्तीसगढ़ बंद (Chhattisgarh Bandh) का समर्थन करते हुए लोगों से अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और दुकानों को बंद रखकर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की।

पुलिस प्रशासन ने बंद को मद्देनजर रखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है।

हालांकि इस बंद से एक गुट ने खुद को अलग कर लिया है। उनका कहना है कि अयोध्या मामले में आए फैसले के बाद बंद का समर्थन नहीं करता है। मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज व अन्य संगठनों ने केन्द्र सरकार के अलर्ट को देखते हुए खुद को आंदोलन से दूर कर लिया है।