26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

20 को होगी कैबिनेट मीटिंग, स्कूल खोलने के अलावा इन मुद्दों पर आ सकता है बड़ा फैसला

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) की अध्यक्षता में 20 जुलाई को राज्य मंत्रिपरिषद की अहम बैठक होगी। मुख्यमंत्री निवास में दोपहर 12 बजे से होने वाली बैठक में स्कूल खोलने और लेमरु हाथी रिजर्व जैसे महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा होने की उम्मीद है।

less than 1 minute read
Google source verification
CM Bhupesh Baghel

मंत्रियों के जिलों के प्रभार में बड़ा बदलाव, लखमा को बस्तर संभाग के 7 में से 5 जिलों की कमान, देखें पूरी डिटेल

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) की अध्यक्षता में 20 जुलाई को राज्य मंत्रिपरिषद की अहम बैठक होगी। मुख्यमंत्री निवास में दोपहर 12 बजे से होने वाली बैठक में स्कूल खोलने और लेमरु हाथी रिजर्व जैसे महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा होने की उम्मीद है। लेमरु हाथी रिजर्व के मसले को कैबिनेट की बैठक में रखने के लिए वन विभाग ने पहले ही तैयारी शुरू कर दी थी। वहीं कोरोना संक्रमण की कम होती रफ्तार को देखते हुए स्कूल खोले जाने के लेकर भी कैबिनेट में विस्तार से चर्चा हो सकती है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 300 के अंदर सिमटी, इस जिले में फिर बढ़े केस, केंद्र ने किया अलर्ट

बताया जाता है कि स्कूल शिक्षा विभाग 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं शुरू करने का प्रस्ताव रख सकता है। इसके अलावा मोहल्ल क्लास को लेकर भी विभाग द्वारा प्रस्ताव बनाने की चर्चा है। इसके अलावा बैठक में तबादला नीति पर भी चर्चा हो सकती है। इसमें विशेष परिस्थितियों से जूझ रहे कर्मचारियों को थोड़ी राहत मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: कोरोना के ट्रेंड में नया बदलाव, 24 घंटे में मिले इतने पॉजिटिव, कहीं वायरस की री-एंट्री तो नहीं

हालांकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि कोरोना संक्रमण काल में व्यापक तबादला करना ठीक नहीं होगा। इसके अलावा बैठक में 26 जुलाई से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र को लेकर भी विस्तार से चर्चा होगी। बैठक में अनुपूरक बजट को मंजूरी मिलने के बाद कई विधेयकों को भी मंजूरी मिलने की संभावना है।